×

उंगली में फ्रेक्‍चर के चलते अमित मिश्रा IPL से हुए बाहर, इस तरह हुए चोटिल

दिल्‍ली को आज बैंगलोर के खिलाफ मैदान में उतरना है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 5, 2020 6:02 PM IST

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) को आज आईपीएल 2020 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करना है. कुछ ही देर में मैच शुरू होने वाला है. इससे ठीक पहले दिल्‍ली की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) दायें हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गये हैं.

मिश्रा को शारजाह में कोलकाता नाइटराइडर्स केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान यह चोट लगी थी. तीन अक्टूबर को खेले गये इस मैच में 37 साल का यह खिलाड़ी नीतीश राणा का कैच लपकने की कोशिश में चोटिल हो गया था. उन्होंने दर्द के बावजूद अपनी गेंदबाजी पूरी की और इस दौरान खतरनाक शुभमन गिल का विकेट भी लिया.

मिश्रा के प्रबंधन कार्य को देखने वाली टीम के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ मिश्रा अनामिका अंगुली में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जाहिर है, यह बहुत ही निराशाजनक खबर है. वह दिल्ली कैपिटल्स की योजनाओं का अभिन्न अंग थे.’’

दिल्ली कैपिटल्स ने भी बाद में विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह गेंदबाज भारत लौटकर एक विशेषज्ञ से परामर्श लेगा.

बयान के मुताबिक, ‘‘इस दुर्भाग्यपूर्ण चोट के लिए मिश्रा अगले कुछ दिनों में विशेषज्ञ से परामर्श करेंगे. दिल्ली कैपिटल्स में हर कोई उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है.’’

मिश्रा ने इस सत्र में तीन मैच खेले . उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 25 रन देकर दो, केकेआर के खिलाफ 14 रन देकर एक विकेट लिये थे जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उन्हें सफलता नहीं मिली थी. उन्होंने हालांकि इस मैच में चार ओवर में सिर्फ 23 रन खर्च किये थे.

TRENDING NOW

मिश्रा आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं . उन्होंने 160 विकेट लिये है जो लसिथ मलिंगा के रिकार्ड 170 विकेट से 10 कम हैं.