हमारे ड्रेसिंगरूम के अहम सदस्य हैं गेल, कोई नहीं कह सकता कि वह 41 साल के हैं : केएल राहुल
केएल राहुल ने रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में ये बात कही
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल का 50वां लीग मैच हारने के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल प्लेऑफ में पहुंचने के प्रति आश्वस्त हैं। राजस्थान रॉयल्स से शुक्रवार को 7 विकेट से मिली हार ने पंजाब के समीकरण बिगाड़ दिए हैं । पंजाब फिलहाल चौथे स्थान पर है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल्स के भी समान अंक हैं । पंजाब को रविवार को आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है।
पंजाब के खिलाफ जीत के बाद बोले स्मिथ- टूर्नामेंट के बीच में कुछ और मैच जीत पाते तो अच्छा होता
राहुल ने रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘हम जीत के साथ अंक करके चौथे स्थान पर बने रहने की कोशिश करेंगे।’ उन्होंने कहा कि रॉयल्स के खिलाफ मैच में ओस की भूमिका अहम रही और उनके गेंदबाजों को गीली गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
उन्होंने कहा ,‘हमने मैच से पहले इस पर बात की थी। यह हमारे लिये महत्वपूर्ण मैच था। मैं टॉस जीतता तो पहले गेंदबाजी का फैसला लेता क्योंकि बाद में ओस पड़ रही थी।’
रहाणे ने क्यों कहा कि अपनी ताकत पर खेलने और एक-दूसरे का हौसला बनने की जरूरत है, जानिए पूरी डिटेल
राहुल ने क्रिस गेल की तारीफ करते हुए कहा कि वह ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्मक बनाये रखते हैं। उन्होंने कहा ,‘ गेल ड्रेसिंग रूम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि वैसे भी वह काफी प्रेरणादायक हैं। वह माहौल सकारात्मक बनाए रखते हैं और उनकी बल्लेबाजी मजेदार होती है ’
उन्होंने कहा ,‘कोई नहीं कह सकता कि वह 41 वर्ष के हैं। लगता है कि पहली बार आईपीएल में उतरे हैं।’