×

रहाणे ने क्यों कहा कि अपनी ताकत पर खेलने और एक-दूसरे का हौसला बनने की जरूरत है, जानिए पूरी डिटेल

दिल्ली का सामना अब मुंबई इंडियंस से है जो पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 30, 2020, 08:37 PM (IST)
Edited: Oct 30, 2020, 08:37 PM (IST)

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम को आईपीएल 2020 के पिछले तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले चरण में शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली लगातार तीन मैच हारकर प्वांट्स टेबल में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। अब उसे आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आखिरी दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

मनोज तिवारी ने सूर्यकुमार को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के ट्ववीट पर कसा तंज

लगातार तीन हार से प्लेऑफ में प्रवेश की उनकी संभावनाओं को भले ही झटका लगा हो लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का कहना है कि इन पराजयों से उनकी टीम खराब नहीं हो जाती और आने वाले मैचों में वे एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।

रहाणे ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘हमने शुरुआत अच्छी की और 9 में से 7 मैच जीते। इसके बाद तीन मैचों में नतीजे अनुकूल नहीं रहे। यह आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में होता है जिसमें आपको 14 मैच खेलने हैं ।यह बड़ा टूर्नामेंट है।’

उन्होंने कहा ,‘आगामी दो मैच काफी अहम है और यह पॉजिटिव बने रहने की बात है। इन पराजयों से हमारी टीम खराब नहीं हो जाती । अपनी ताकत पर खेलने और एक दूसरे का हौसला बनने की जरूरत है । हम एक ईकाई के रूप में बाकी दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।’

इशान और मेरी आपसी समझ भी अच्छी है जैसे मेरी और रोहित की : डी कॉक

दिल्ली का सामना अब मुंबई इंडियंस से है जो पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।

TRENDING NOW

रहाणे ने कहा ,‘मुंबई की टीम बहुत अच्छी है और आईपीएल में उनका अच्छा इतिहास रहा है। हम कल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे टीम में सभी मैच विनर है और सभी में आत्मविश्वास कूट कूटकर भरा है। एक ईकाई के रूप में हम जरूरत जीतेंगे।’