IPL 2020: 'MS Dhoni के खेल और विनम्रता से प्रभावित हूं'

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की वेबसाइट पर प्रकाशित साक्षात्कार में इस युवा खिलाड़ी ने माही की जमकर तारीफ की

By Cricket Country Staff Last Published on - September 18, 2020 8:39 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा से भारतीय फुटबॉलर अनिरुद्ध थापा भी दुखी हैं। थापा धोनी के खेल और उनकी विनम्रता से बेहद प्रभावित हैं।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की वेबसाइट पर प्रकाशित साक्षात्कार में इस युवा खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान से प्रेरणा ली है।

Powered By 

IPL 2020: कोरोनाकाल में शुरू होगा भारतीय खेलों का जलसा

थापा ने कहा, ‘मैंने हमेशा धोनी के खेल का लुत्फ उठाया है क्योंकि मुझे उनके खेलने की शैली पसंद है। मुझे उनकी आक्रमकता पसंद है, इसने मेरे खेल को भी प्रभावित किया है। फुटबॉल ऐसा खेल है जहां आपको आक्रामक होने की जरूरत है।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसे मैचों में जिसमें दोनों टीमों के जीतने का बराबर मौका होता है उसमें बड़े शॉट लगाकर मैच निकालने की उनकी कला का असर मुझ पर भी हुआ है।’ थापा ने कहा कि वह अब इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी को खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं।

क्रिस लिन को UAE में टी10 क्रिकेट के अनुभव का IPL 2020 में काम आने की उम्मीद

उन्होंन कहा, ‘जब मैंने उनके संन्यास की खबर सुनी तो मैं बहुत दुखी था क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उम्मीद है कि मैं उन्हें इस बार आईपीएल में खेलते हुए देख सकता हूं।’ थापा इंडियन सुपर लीग की टीम चेन्नइयिन एफसी से जुड़े हैं जिसने चौथे सत्र में टूर्नामेंट का खिताब जीता था। धोनी इस टीम के सह-मालिक है।

उन्होंने कहा, ‘धोनी काफी विनम्र है, एक महान व्यक्ति होने के अलावा वह हमेशा प्रेरित करते है और अनुभव साझा करते हैं।’