195 के स्कोर पर पहुंचकर हैरानी हुई : एबी डीविलियर्स

कोलकाता टीम 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी

By Cricket Country Staff Last Published on - October 13, 2020 9:15 AM IST

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kokata Knight Riders) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। डीविलियर्स के 33 गेंदों पर खेली गई तेजतर्रार 73 रन की पारी के दम पर बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 194 रन बनाए।

IPL 2020: यूएई में एक्‍शन में आया नाडा, डोप टेस्‍ट की प्रक्रिया शुरू

Powered By 

इसके जवाब में कोलकाता टीम 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। कोलकाता की ओर से ओपनर शुबमन गिल ने सबसे अधिक 34 रन की पारी खेली जबकि आंद्रे रसेल और राहुल त्रिपाठी ने 16 -16 रन का योगदान दिया।

जीत के बाद डीविलियर्स ने कहा, ‘अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं। मैं पिछले मैच में शून्य पर आउट हो गया था, वह बहुत खराब अहसास था। मैं योगदान करके खुश हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं भी खुद से हैरान था। हम 140-150 की ओर बढ़ रहे थे और मुझे लगा 160-165 तक की कोशिश कर सकता हूं लेकिन 195 रन पर पहुंचकर हैरानी हुई।

ICC Chairman Election: चेयरमैन पद के लिए 18 अक्‍टूबर तक होंगे नामांकन, क्‍या गांगुली देंगे आवेदन ?

मैन ऑफ द मैच डीविलियर्स ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 6 छक्के जड़े। इस जीत से आरसीबी के 7 मैचों में 10 अंक हो गए हैं और नेट रनरेट के आधार पर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पर है।