×

मैं फिर से अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं : एबी डीविलियर्स

दिग्गज बल्लेबाड एबी डीविलियर्स ने 23 मई 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 12, 2020 3:11 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलयर्स ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम में लौटने की इच्छा जताई है। डीविलियर्स ने कहा है कि वो राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना पसंद करेंगे लेकिन फिलहाल उनके सामने कोई योजना नहीं है।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए फिर से खेलना पसंद करूंगा, लेकिन फिलहाल विश्व क्रिकेट जिस दिशा में बढ़ रहा है उसे देखते हुए इस समय ये बहुत अनिश्चित है।। मैंने (कोच मार्क) बाउचर और (डायरेक्टर ग्रीम) स्मिथ से बात की है। मैं अपने देश का फिर से प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं।”

रनों की पीछा करने के मामले में सचिन से बेहतर हैं कोहली

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीविलियर्स का मानना है कि रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने पूर्व टीम साथी और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, डीविलियर्स ने पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर पॉमी मबांगा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान यह बात कही।

कोविड-19 की वजह से ICC ने रद्द किया 2021 महिला विश्व कप क्वालिफायर

डीविलियर्स ने कहा, “सचिन हम दोनों के लिए आदर्श रहे हैं, जिस तरह से वो अपने युग में चोटी पर कायम रहे थे और उन्होंने जो कुछ हासिल किया वो किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए एक महान उदाहरण है। और मुझे लगता है कि विराट भी यही कहेंगे कि उन्होंने (सचिन) हमारे लिए स्टैंडर्ड तय किया है।”

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, “लेकिन मुझे निजी तौर पर लगता है कि जब रनों के लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है तो कोहली सबसे अच्छे हैं। सचिन सभी परिस्थितियों में अद्भुत थे, लेकिन दबाव में लक्ष्य का पीछा करने के मामले में कोहली ने खुद को सबसे ऊपर रखा है।”

कोहली फेडरर हैं तो स्मिथ नडाल

कोहली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में पूछे जाने पर डीविलियर्स ने इन दोनों की तुलना टेनिस के दो दिग्गज खिलाड़ियों रोजर फेडरर और रोफल नडाल से की। डीविलियर्स ने कहा, “किसी एक के लिए यह बहुत मुश्किल है। लेकिन विराट एक नेचुरल बॉल स्ट्राइकर है और इसमें कोई दोराय नहीं है।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “टेनिस के संदर्भ में अगर इनकी बात करें तो वह (कोहली) फेडरर की तरह हैं। स्मिथ (राफेल) नडाल की तरह हैं। स्मिथ मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं। वो रन बनाने के तरीके निकाल लेते हैं। वह बहुत स्वाभाविक नहीं लगते हैं, लेकिन वो रिकॉर्ड तोड़ने में सक्षम है। हालांकि, विराट कोहली ने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं और उन्होंने दबाव में मैच जीते हैं।”