×

IPL 2020: यूएई में एक्‍शन में आया नाडा, डोप टेस्‍ट की प्रक्रिया शुरू

आईपीएल 2020 का आधा सीजन अब बीत गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 12, 2020 8:37 PM IST

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने सोमवार को कहा कि उसने यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के नमूने लेने शुरू कर दिए हैं। नाडा ने ट्वीट करने इसकी पुष्टि की।

दिल्‍ली को लगा झटका, चोट के चलते पेसर इशांत शर्मा IPL के बाकी बचे सीजन से हुए बाहर

नाडा ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘नाडा भारत ने आईपीएल 2020 में हिस्सा ले रहे क्रिकेटरों के डोप परीक्षण के लिए दुबई में नमूने एकत्रित करने वाले कर्मचारियों को काम पर लगा दिया है। हमने आईपीएल में हिस्सा ले रहे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का डोप परीक्षण पहले ही शुरू कर दिया है।’’

TRENDING NOW

विराट-अनुष्‍का के बाद अब जहीर-सागरिका के घर गूंजेंगी किलकारियां, यूएई में बेबी बम्‍प के साथ दिखी अभिनेत्री

नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल से जब पूछा गया तो उन्होंने पीटीआई को बताया, ‘‘डोप परीक्षण के लिए खिलाड़ियों के नमूने लेने की प्रक्रिया कुछ दिन पहले शुरू हो चुकी है। मैं इसके अलावा कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’’