×

विराट-अनुष्‍का के बाद अब जहीर-सागरिका के घर पर गूंजनेगी किलकारियां, यूएई में बेबी बम्‍प के साथ दिखी अभिनेत्री

जहीर और सागरिका ने साल 2017 में शादी की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 12, 2020 6:29 PM IST

भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा के साथ-साथ पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के घर भी किलकारी गूंजने वाली है. मुंबई मिरर अखबार ने ये दावा किया है कि जहीर खान की पत्‍नी एक्‍टर-मॉडल सागरिका घाटगे गर्ववति हैं.

जहीर खान मौजूदा वक्‍त में आईपीए फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के डायरेक्‍टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्‍स हैं. हाल ही में फ्रेंचाइजी द्वारा यूएई में जहीर खान का जन्‍मदिन मनाया गया था. उन तस्‍वीरों में सागरिका भी लूज ड्रेस पहने हुए नजर आई थी. जहीर खान और  सागरिका ने अब तक आने वाले बच्‍चे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

TRENDING NOW

जहीर खान और सागरिका की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के माध्‍यम से हुई थी. दोनों में दोस्‍ती हुई जो बाद में प्‍यार में तब्‍दील हो गई. युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी के मौके पर दोनों ने अपने रिश्‍ते दो जगजाहिर किया था. जहीर और सागरिका ने साल 2017 में शादी की. इसके बादसे ही ये क्‍यूट कपल अक्‍सर हॉलिडे मनाता दिखा. दोनों फुसर्त के पलों की तस्‍वीरें फैन्‍स के साथ साझा करते रहे हैं.