×

IPL 2020: छाप छोड़ते देवदत्त पडीक्कल, 3 मैचों में अर्धशतक जड़ बनाया ये रिकॉर्ड

20 वर्षीय देवदत्त पडीक्कल मौजूदा आईपीएल में 4 मैच खेलकर कुल 174 रन बना चुके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 4, 2020 4:27 PM IST

कहते हैं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) युवाओं को मंच प्रदान करता है. इस मंच पर युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. आईपीएल 2020 में भी कई युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं और अपनी छाप छोड़ रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं 20 साल के ओपनर देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal).

पहली बार खेल रहे हैं आईपीएल 

पडीक्कल इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से खेल रहे हैं. पहली बार आईपीएल में खेल रहे इस युवा खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा से अब तक सबकों प्रभावित किया है. केरल में जन्मे पडीक्कल आईपीएल के शुरुआती चार मैचों में 3 बार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

आईपीएल 2020 में 174 रन बना चुके हैं 

पडीक्कल ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में 45 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली. उन्होंने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. मौजूदा सीजन में ये बांए हाथ का ओपनर 4 मैचों में 134.88 की स्ट्राइक रेट से 174 रन जोड़ चुका है. इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 56 रन की पारी खेली थी जो आईपीएल में उनका डेब्यू मैच था. इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbain Indians) के खिलाफ 54 रन की पारी खेली थी.

पिछली बार आरसीबी ने नहीं दिया था मौका 

पडीक्कल पिछले साल भी आरसीबी (RCB) के स्क्वॉड में शामिल थे लेकिन वह अंतिम 11 में जगह बनाने में असफल रहे थे. साल 2017 में कर्नाटक प्रीमियर लीग में 53 गेंद पर 72 रन बनाकर देवदत्‍त पडीक्‍कल पहली बार सुर्खियों में आए थे. साल 2018 में कूच बेहार ट्रॉफी में पडीक्‍कल के बल्‍ले से 829 रन निकले. वो सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्‍थान पर थे.

TRENDING NOW

इसी प्रदर्शन के बल पर ही पडीक्‍कल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2019 से पहले अपनी टीम का हिस्‍सा बनाया था.