राशिद खान ने किया खुलासा, बोले-मैं इसलिए ज्यादा किफायती गेंदबाजी कर सका क्योंकि...

राशिद टूर्नामेंट में 15 मैचों में अब तक 19 विकेट ले चुके हैं।

By Cricket Country Staff Last Published on - November 7, 2020 6:02 PM IST

सनराइजर्स हैदरबाद को दूसरे क्वालीफायर में पहुंचाने में स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) का अहम योगदान रहा जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अब तक शानदार गेंदबाजी की है। आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर में राशिद ने अपने चार ओवर के कोटे में 22 रन दिए।

इस अफगानिस्तानी लेग स्पिनर का कहना है वह फुलर लेंथ गेंदबाजी करने से बच रहे थे और इससे वह काफी किफायती रहे।

Powered By 

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 विश्व खेलने की चाहत रखने वाले कादिर ने पहनी पाकिस्तानी जर्सी

राशिद ने मैच के बाद कहा, ‘मैंने चीजों को आसान रखा और सही क्षेत्र में गेंदबाजी की। मैंने अपने पिछले पुराने रिकॉर्ड देखें कि कहां मैंने गेंदबाजी की है। मैंने देखा कि मुझे फुल लैंथ पर मार पड़ रही है तो मैं इससे बचा। मैं जानता था कि अगर मैं सही जगह पर गेंदबाजी करता हूं कि तो मैं किफायती रहूंगा और विकेट भी लूंगा।’

हालांकि मैच में राशिद को एक भी विकेट नहीं मिला, लेकिन वह काफी किफायती रहे और उन्होंने केवल 5.5 की औसत से रन दिए।

उन्होंने कहा, ‘दुबई में मेरी गेंद अच्छी टर्न हो रही थी और अच्छी उछाल ले रही थी। शारजाह में विकेट धीमी होती है। बैक ऑफ लैंथ गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। एक गेंदबाज के रूप में आपको गेंद हिट करना पड़ता है और खुद पर भरोसा रखना होता है।’

टी20 फॉर्मेट की योजनाओं में अब भी शामिल हैं होल्डर: कोच सिमंस

राशिद टूर्नामेंट में 15 मैचों में अब तक 19 विकेट ले चुके हैं।