BCCI सचिव जय शाह बोले-बेहतरीन क्रिकेट और करीबी मुकाबले IPL 2020 की है पहचान

आईपीएल में रविवार को खेले गए दोनों मैच में रिजल्ट सुपर ओवर के जरिए आया

By Cricket Country Staff Last Updated on - October 19, 2020 2:03 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में बेहतरीन क्रिकेट और कीरीबी मुकाबलों से काफी प्रभावित हैं। आईपीएल में रविवार को दो मैच खेले गए। दोनों के फैसले सुपर ओवर में निकले। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था जिसमें सुपर ओवर में कोलकाता ने जीत हासिल की।

किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हराया

Powered By 

वहीं दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच था। इस मैच में रोमांच की सारी सीमाएं पार हो गई क्योंकि पहली बार एक ही मैच में दो सुपर ओवर फेंके गए। मैच टाई होने के बाद पहला सुपर ओवर खेला गया और यहां भी मैच टाई रहा जिसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया। यहां पंजाब ने जीत हासिल की।

IPL 2020: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए धोनी को अब हर मैच जीतने हैं जरूरी

शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बेहतरीन क्रिकेट और करीबी मुकाबले इस आईपीएल सीजन की पहचान रहे हैं। रविवार के दिन तीन सुपर ओवर अविश्वस्नीय है। शाबाश, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, क्रुणाल पांड्या, दिनेश कार्तिक, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब।’