Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हराया

पहले सुपर ओवर में मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की

किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हराया
Updated: October 19, 2020 9:43 AM IST | Edited By: Kamlesh Rai

किंग्स इलेवन पंजाब ने बेहद रोमांचक मुकबाले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को पराजित कर दिया। आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी एक मैच में परिणाम के लिए दो सुपर ओवर का सहारा लिया गया। पंजाब की इस जीत में ओपनर मयंक अग्रवाल ने अहम रोल अदा किया।

इस जीत के साथ पंजाब की टीम 9 मैचों में 6 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई। मुंबई इतने ही मैचों में 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। रोमांच की प्रकाष्ठा पर पहुंचा यह मैच 20-20 ओवर के खेल के बाद टाई रहा। इसके बाद सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने एक समान पांच-पांच रन बनाए।

दूसरे सुपर ओवर में मुंबई के लिए कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आये जबकि पंजाब के लिए क्रिस जोर्डन ने गेंदबाजी की। मुंबई ने इस ओवर में पांड्या का विकेट गंवाकर 11 रन बनाए। इस दौरान पोलार्ड आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेले लेकिन बाउंड्री पर मयंक अग्रवाल ने शानदर क्षेत्ररक्षण से छह रन को दो रन में बदल दिया।

पंजाब को जीतने के लिए 12 रन का लक्ष्य मिला था जिसके लिए मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल बल्लेबाजी के लिए आये जबकि मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ड गेंदबाजी करने आए। गेल ने पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर मुंबई पर दबाव बना दिया। गेल ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया लेकिन मयंक ने तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

पहले सुपर ओवर में मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की। दोनों ने इस सुपर ओपर में सिर्फ पांच-पांच रन दिए। बुमराह ने इससे पहले मैच में भी चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लेकर मैच का रूख पलटा था। उन्होंने मयंक अग्रवाल, और निकोलस पूरन के बाद शानदर लय में चल रहे लोकेश राहुल का भी विकेट लिया।

दिलचस्प बात यह रही कि रविवार को हुए दोनों मुकाबलों का नतीजा सुपर ओवर से निकला। दिन वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।

मुंबई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकट पर 176 रन बनाए। टीम के लिए क्विंटन डी कॉक (53) की अर्धशतकीय पारी के बाद आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड (12 गेंद में नाबाद 34) और नाथन कुल्टर-नाइल (12 गेंद में नाबाद 24) की आतिशी बल्लेबाजी से मुंबई चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पोलार्ड और कुल्टर-नाइल ने आखिरी 21 गेंद में 57 रन की नाबाद साझेदारी की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल की 51 गेंद में 77 रन की पारी के बाद भी पंजाब की टीम 20 ओवर में 176 रन ही बना सकी। राहुल की यह लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी रही। पंजाब को 20वें ओवर में जीतने के लिए नौ रन चाहिए थे लेकिन अनुभवी ट्रेट बोल्ट ने दीपक हुड्डा और क्रिस जोर्डन को सिर्फ आठ रन बनाने दिए। आखिरी गेंद में पंजाब को दो रन चाहिए थे लेकिन दूसरा रन लेने की कोशिश में जोर्डन आउट हो गए और 20 ओवर के बाद मैच टाई हो गया।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement