×

IPL 2020: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए धोनी को अब हर मैच जीतने हैं जरूरी

सीएसके को अब भी 5 लीग मुकाबले खेलने हैं

Chennai Super Kings @twittercsk

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के मौजूदा सीजन में अब चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. नतीजतन टीम पर प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस सीजन सीएसके टीम संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है.

महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई ने अब तक खेले अपने 9 मैचों में से सिर्फ 3 मैच जीत पाई है. 8 टीमों के प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई 7वें स्थान पर काबिज है. आज सुपरकिंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. धोनी की टीम अब भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है. आइए जानते हैं पूरे समीकरण को.

किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हराया

सीएसके को अब भी 5 लीग मुकाबले खेलने हैं। यदि चेन्नई बाकी बचे अपने पांचों मुकाबले जीतने में सफल हो जाती है तो इससे उसे 10 अंक मिलेंगे. ऐसे में शुरू के 6 अंक को मिलाकर उसके कुल 16 अंक हो जाएंगे. इस अंक के साथ वह निश्चिततौर पर प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदारी ठोक सकती है.

टॉप फोर में जगह बनाने के लिए चेन्नई को अन्य टीमों पर भी निर्भर रहना होगा. लेकिन यदि चेन्नई बाकी बचे 5 में से एक भी मैच हारती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल होती जाएंगी.

लॉकी फर्ग्‍यूसन बोले- सुपर ओवर में वार्नर को सस्‍ते में चलता करना है सबसे पसंदीदा विकेट

धोनी की टीम यदि 5 में से 1 मैच हार जाती है तो उसके कुल 14 अंक हो जाएंगे. इस स्थिति में नेटरन रेट अहम रोल अदा करेगा. प्लेऑफ में पहुचंने के लिए सभी टीमों के लिए नेटरन रेट बेहद महत्वपूर्ण होगा. आखिर में यदि टीमों के एक समान अंक होंगे तो वहां पर नेटरन रेट देखा जाएगा. बेहतर नेटरन रेट वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. ऐसे में सीएसके बेहतर नेटरन रेट के साथ जीत की कोशिश करेगी.

trending this week