IPL 2020 Updated Points Table: ऑरेंज कैप पर केएल राहुल का है कब्जा तो पर्पल कैप है रबाडा के पास

गेंदबाजों में रबादा पांच मैचों में 12 विकेट लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं

By Cricket Country Staff Last Published on - October 9, 2020 4:50 PM IST

बेशक किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो वावजूद टीम के कप्तान केएल राहुल मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर बने हुए हैं। राहुल के सिर पर इस समय ऑरेंज कैप है जबकि दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा के सिर पर्पल कैप है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने बल्लेबाजी आदर्श के नाम का किया खुलासा, बोले-ये दिग्गज थे मेरे आइडल

Powered By 

आईपीएल 2020 के 22वें मैच में गुरुवार को सनाइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में खेले गए मैच में 69 रन से हरा दिया।

राहुल हालांकि इस मैच में सिर्फ 11 रन ही बना पाए लेकिन वह दूसरे स्थान पर काबिस फाफ डु प्लेसिस से अंतर बढ़ाने में कारगर रहे। राहुल के अब छह मैचों में 313 रन हो गए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर चेन्नई के फाफ हैं जिनके नाम छह मैचों में 299 रन हैं। पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 281 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं।

अपने तीसरे अर्धशतक को लेकर संतुष्ट हैं जॉनी बेयरस्टो, वॉर्नर को लेकर दिया बड़ा बयान

गेंदबाजों में रबादा पांच मैचों में 12 विकेट लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे और तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट हैं। बुमराह के नाम 11 विकेट हैं और बाउल्ट के नाम 10 विकेट हैं।

अंकतालिका में मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर काबिज है। उसेक छह मैचों में आठ अंक हैं। दिल्ली दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है।