×

अपने तीसरे अर्धशतक को लेकर संतुष्ट हैं जॉनी बेयरस्टो, वॉर्नर को लेकर दिया बड़ा बयान

बेयरस्टो को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 9, 2020 4:08 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 22वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को गुरुवार को खेले गए मैच में 69 रन से पराजित कर दिया। इस जीत में हैदराबाद की ओर से ओपनर जॉनी बेयरस्टो और कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा गेंदबाज राशिद खान ने अहम भूमिका निभाई।

बेयरस्टो ने 55 गेंदों पर 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए जबकि वॉर्नर ने 40 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब टीम 16.5 ओवर में 132 रन पर ढेर हो गई।

17 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और घरेलू सीजन पर चर्चा करेगी बीसीसीआई

बेयरस्टो को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जीत के बाद बेयरस्टो ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, ‘मैं संतुष्ट था, बेशक मेरा तीसरा अर्धशतक था लेकिन लगातार दो अर्धशतक के साथ निरंतरता हासिल करना महत्वपूर्ण है। वॉर्नर के साथ बल्लेबाजी करना मजेदार है, हमें पता है कि वह कितना स्तरीय खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि यह उसका 50वां अर्धशतक था जो सारी कहानी बयां करता है।’

ग्लेन मैक्सवेल को दरकिनार करे पंजाब या केवल एक और मौका दे: केविन पीटरसन

TRENDING NOW

दूसरी ओर वॉर्नर ने बेयरस्टो के बारे में कहा, ‘ मुझे नहीं पता कि लोग क्यों सोचते हैं कि दोनों देशों के बीच इतनी अधिक नफरत है। यह अच्छा चल रहा है और फिलहाल मैं उसे स्ट्राइक देने का प्रयास कर रहा हूं। हमें एक साथ बल्लेबाजी करना पसंद है।’