×

ग्लेन मैक्सवेल को दरकिनार करे पंजाब या केवल एक और मौका दे: केविन पीटरसन

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने कहा था कि हैदराबाद के खिलाफ मैच में मैक्सवेल की जगह गेल खेल सकते थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 09, 2020, 12:01 PM (IST)
Edited: Oct 09, 2020, 12:03 PM (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की लगातार चौथी हार झेलने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन का कहना है कि पंजाब टीम को ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना होगा।

मैक्सवेल ने अब तक खेले 6 आईपीएल मैचों में 1,5,13,11,11 और 7 रनों की पारियां खेली हैं। चूंकि पंजाब टीम 6 बल्लेबाजों के साथ खेल रही है, ऐसे में मैक्सवेल पंजाब टीम की कमजोर कड़ी बनती जा रहे हैं।

हैदराबाद-पंजाब मैच के बाद पीटरसन ने कहा, “इन लोगों को मैक्सवेल का कुछ करना होगा। आप एक विदेशी खिलाड़ी की जगह को ऐसे नहीं रख सकते। मैक्सवेल ने आईपीएल में बिल्कुल रन नहीं बनाए हैं। राहुल को अपने विदेशी खिलाड़ियों से समर्थन नहीं मिला है। हां, पूरन ने आज रन बनाए लेकिन एक और खिलाड़ी है मैक्सवेल। मैक्सवेल को या तो बाहर करना होगा या फिर उन्हें आखिरी मौका देना होगा।”

‘202 रन का पीछा करते हुए मयंक अग्रवाल का जल्दी रन आउट होना महंगा पड़ा’

गौरतलब है कि मैच से पहले आ रही खबरों के मुताबिक मैक्सवेल की जगह विंडीज बल्लेबाज क्रिस गेल हैदराबाद के खिलाफ खेलने जा रहे थे। लेकिन टीम के कोच अनिल कुंबले ने टॉस से पहले बताया कि बीमार होने की वजह से गेल इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके। यानि कि अगले मैच में उनका खेलना लगभग तय है।

पीटरसन ने कहा, “बात केवल बैठकर खिलाड़ियों से अलग-अलग बात करने और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर लाने में मदद करने की है। लेकिन साथ ही आपको पैमाना सेट करना होगा और कहना है कि ‘मैं अगले 3-4 मैचों में इस टीम के साथ खेलूंगा’।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “मैं यहां मैक्सवेल के बारे में बात कर रहा हूं क्योंकि उसने प्रदर्शन नहीं किया है। वो फ्रेंचाइजी के लिए बहुत बड़ा खिलाड़ी है। अगर वो प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है फिर आपको किसी और को लाना होगा। और गेल, जैसा कि कुंबले ने कहा कि वो आज खेलता अगर उसकी तबियत खराब ना होती तो। इसलिए वो कुछ कमाल कर सकता है लेकिन वो खेलेगा कहां? मुझे नहीं लगता कि अपनी रनिंग की वजह से वो तीन या चार नंबर पर खेल सकता है।”