Advertisement

IPL 2021: BCCI का नया आदेश- वानखेड़े में मैच देखने के लिए दिखानी होगी कोविड निगेटिव रिपोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 10 लीग मैच खेले जाने हैं।

IPL 2021: BCCI का नया आदेश- वानखेड़े में मैच देखने के लिए दिखानी होगी कोविड निगेटिव रिपोर्ट
Updated: April 10, 2021 6:50 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को देखते हुए मुंबई क्रिकेट संघ ने अपनी शीर्ष परिषद के सदस्यों से वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के मैच देखने से पहले कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने को कहा है। वानखेड़े स्टेडियम में 14वें सीजन का पहला मैच शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जायेगा।

एमसीए के सचिव संजय नायक ने अपनी सभी सदस्यों को नोट में लिखा, ‘‘शीर्ष परिषद के प्रिय सदस्यों। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के प्रोटोकॉल के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम के आईपीएल 2021 मैचों के लिए शिरकत करने वाले सभी अधिकारियों को मैच दिन से 48 घंटे के बीच करायी गयी आरटी-पीसीआर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये परीक्षण उन लोगों के लिए भी अनिवार्य हैं जिनका टीकाकरण कर दिया गया है। इस रिपोर्ट को मैच के प्रत्येक दिन स्टेडियम में प्रवेश करने के समय दिखाना होगा। इसलिये आपसे खुद परीक्षण कराने का आग्रह किया जाता है और मैच के दिन आपको ये नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।’’

वानखेड़े स्टेडियम में 10 मैदानकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे जिनमें से ज्यादातर बाद में नेगेटिव आ चुके हैं। इसके बाद दो और मैदानकर्मी और एक ‘प्लंबर’ कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।

बता दें कि बीसीसीआई ने 14वें आईपीएल सीजन के मैचों का आयोजन बिना दर्शकों के खाली स्टेडयम में करने का फैसला किया है। वही बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ किया था कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने के बाद भी वहां मैचों का आयोजन होगा।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement