×

भारत में कोरोना संकट से निपटने के लिए गुप्त दान देंगे Jason Behrendorff

बेहरेनडोर्फ ने कहा कि यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया की भारत में कोरोना संकट में मदद की अपील पर गुप्त राशि दान देंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 4, 2021 11:19 PM IST

कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की दूसरी लहर ने इन दिनों भारत में हालत नाजुक बना दिए हैं. तेजी से फैल रहे इस वायरस ने बीमार लोगों को तादाद बेहिसाब बढ़ा दी है और इन दिनों हॉस्पिटलों में बेड्स और ऑक्सिजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. बेड और ऑक्सीजन की किल्लत के चलते रोजाना करीब 3500 लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में कई विदेशी हस्तियां भी भारत की मदद के लिए आगे आई हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जैसन बेहरेनडोर्फ (Jason Behrendorff) ने भी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है.

बेहरेनडोर्फ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हैं. मंगलवार को इस खिलाड़ी ने कहा कि यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया की भारत में कोरोना संकट में मदद की अपील पर गुप्त राशि दान देंगे. उन्होंने टि्वटर पर इसकी घोषणा की है. अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस गेंदबाज ने दूसरों से भी दान देने का अनुरोध किया.

https://twitter.com/JDorff5/status/1389494028731699202?s=20

31 वर्षीय बेहरेनडोर्फ ने लिखा, ‘मैं मदद के लिए कुछ करना चाहता था और भारत में कोरोना संकट से निपटने के लिए यूनिसेफ के प्रोजेक्ट में दान दिया है. मैं दूसरों से भी इसका अनुसरण करने का अनुरोध करूंगा, जिन्होंने भारत का उदार आतिथ्य अनुभव किया है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यह रकम छोटी है. इसकी तुलना उस प्यार और दोस्ती से नहीं हो सकती, जो भारत में हमें मिली है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि इससे कुछ तो फर्क पड़ेगा.’

TRENDING NOW

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को 50,000 डॉलर देने का ऐलान किया, जबकि बेहरेनडोर्फ के साथी पैट कमिंस और ब्रेट ली भी दान कर चुके हैं.