This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2021: Royal Challengers Bangalore को मिली बड़ी राहत, टीम से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Daniel Sams
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन के अपने दोनों मैच जीते हैं. यह टीम फिलहाल दूसरे पायदान पर है.
Written by India.com Staff
Published: Apr 18, 2021, 09:43 AM (IST)
Edited: Apr 18, 2021, 09:43 AM (IST)

Indian Premier League 2021: रॉयल चेलेंजर बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने सीजन के अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम फिलहाल दूसरे पायदान पर है. इसी बीच आरसीबी के खेमे के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स (Daniel Sams) कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद टीम से जुड़ गए हैं. सैम्स गत सात अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें क्वारंटीन में रखा गया था.
फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सैम्स की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह बैंगलोर टीम से जुड़ गए हैं.” बयान में कहा, “बैंगलोर की मेडिकल टीम लगातार सैम्स के संपर्क में थी और उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी टेस्ट करने के बाद सैम्स को फिट घोषित किया.”
Daniel Sams is out of quarantine and has joined the RCB bio-bubble today with two consecutive negative reports for COVID-19.
RCB medical team was in constant touch with Sams and has declared him fit to join the team after adhering to all the BCCI protocols.#PlayBold #IPL2021 pic.twitter.com/0none9RQ7l
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 17, 2021
सैम्स आईपीएल के पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे लेकिन इस साल उन्हें बेंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था. सैम्स बिग बैश लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे लेकिन उन्होंने पिछले सत्र में दिल्ली के लिए सिर्फ तीन मैच खेले थे.
TRENDING NOW
बता दें कि अपने शुरुआती दो मैच जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (आरसीबी) का सामना करेगा और उसका लक्ष्य यह मैच जीतते हुए जीत की हैट्रिक लगाना होगा. यह दोपहर में खेला जाने वाला इस सीजन का पहला मैच भी होगा और इसकी शुरुआत दोपहर 3.30 बजे होगी. दिन में तो नहीं लेकिन जैसे-जैसे तापमान गिरेगा तो गेंद स्विंग हो सकती है.