×

RCB vs MI: पहले मैच में Hardik Pandya ने नहीं की गेंदबाजी, क्‍या फिर चोटिल हो गए हैं पांड्या, क्रिस लिन ने किया खुलासा

हार्दिक पांड्या ने पहले मैच में 10 गेंदों पर 13 रनों की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Apr 10, 2021, 09:51 AM (IST)
Edited: Apr 10, 2021, 09:51 AM (IST)

आईपीएल (IPL 2021) के पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडिंयस (RCB vs MI) को दो विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस मैच में मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बल्‍लेबाजी तो की लेकिन कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्‍हें गेंद नहीं थमाई. ऐसे में सवाल उठा रहा है कि क्‍या हार्दिक एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. टीम के ही बल्‍लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) ने इसका खुलासा किया.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पिछले आईपीएल सीजन के दौरान भी मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी नहीं की थी. हालांकि इसके बाद वो ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर और इंग्‍लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते नजर आए थे.

क्रिस लिन (Chris Lynn) ने मैच के बाद स्‍पोर्ट्स कीड़ा वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, “कंधे में हल्‍की चोट के चलते उन्‍हें गेंदबाजी नहीं करने दी गई. मैं 100 प्रतिशत सही सही तो नहीं बता सकता हूं लेकिन शायद थोड़ी बहुत कंधे की चोट के कारण उन्‍होंने गेंदबाजी नहीं की. मुझे लगता है कि एहतियात के तौर पर उनसे गेंदबाजी नहीं करवाई गई है. उन्‍हें टीम के लिए सभी 14 मैच खेलने हैं.”

“आप हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से गेंदबाजी कराकर उनकी चोट को नहीं बढ़ा सकते हैं. फीजियो और टीम डॉक्‍टर हार्दिक की चोट पर नजर बनाए हुए हैं.”

क्रिस लिन (Chris Lynn) ने कहा, “वो बल्‍ले से टीम के लिए अहम कड़ी हैं. अगर वो गेंदबाजी भी करते हैं तो ये टीम के लिए अच्‍छा साबित होता है. हम शायद छठे गेंदबाजी विकल्‍प को मिस करेंगे लेकिन ये अभी टूर्नामेंट का शुरुआती सफर है. मेरा मानना है कि जब हार्दिक गेंदबाजी करते हैं तो इससे हमारा बल्‍लेबाजी के दौरान भी आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है.

TRENDING NOW

क्रिस लिन ने कहा, “हमने अपनी उंगलियां क्रास की हुई हैं. बहुत जल्‍द हम हार्दिक (Hardik Pandya) को गेंदबाजी करते हुए भी मैदान पर देखेंगे.”