×

IPL 2021 Full Schedule: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल देखें; एक बार फिर पहले खिताब की तलाश करेगी कोहली की टीम

विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने 13 आईपीएल सीजन में एक भी खिताब जीत हासिल नहीं की है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 7, 2021 5:52 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुताबिक आईपीएल के 14वें सीजन का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को चेन्नई में गत विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद में ही प्लेऑफ मुकाबले भी खेले जाएंगे।

TRENDING NOW

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फुल शेड्यूल:

तारीख विपक्षी टीम वेन्यू समय
9 अप्रैल मुंबई इंडियंस चेन्नई 7:30pm
14 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई 7:30pm
18 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई 3:30pm
22 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स मुंबई 7:30pm
25 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई 3:30pm
27 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स अहमदाबाद 7:30pm
30 अप्रैल पंजाब किंग्स अहमदाबाद 7:30pm
3 मई कोलकाता नाइट राइडर्स अहमदाबाद 7:30pm
6 मई पंजाब किंग्स अहमदाबाद 7:30pm
9 मई सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता 7:30pm
14 मई दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता 7:30pm
16 मई राजस्थान रॉयल्स कोलकाता 3:30pm
20 मई मुंबई इंडियंस कोलकाता 7:30pm
23 मई चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता 7:30pm

आईपीएल 2021 के RCB का फुल स्क्वाड: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जोशुआ फिलिप, पावन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन, काइल जैमेसन, ग्लेन मैक्सवेल, डेन क्रिश्चियन, सचिन क्रिश्चियन पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भारत।