युजवेंद्र चहल स्‍मार्ट गेंदबाज है, उसने हमें कभी निराश नहीं किया: साइमन कैटिच

आईपीएल 2021 की शुरुआत नौ अप्रैल से होने जा रही है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - April 7, 2021 3:48 PM IST

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) के मुख्य कोच सिमॉन कैटिच (Simon Katich) ने टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की सराहना करते हुए उन्हें प्रतिभाशाली और स्मार्ट गेंदबाज बताया है। उनका मानना है कि चहल आईपीएल (IPL 2021) के इस सत्र के लिए टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं।

IPL Record: सिर्फ Chris Gayle ने जड़े 300+ छक्के, Top-5 की लिस्ट में जानिए कौन-कौन शुमार?

आरसीबी को आईपीएल के इस सत्र के अपने पहले मुकाबले में गत विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ शुक्रवार को यहां एम ए चिदंबरम स्टेडियम में सामना करना है।

Powered By 

कैटिच (Simon Katich) ने कहा, “हमें पता होता कि सीनियर खिलाड़ी मुकाबले जीतने के लिए अंत तक लड़ते हैं। सभी को पता है कि चहल काफी प्रतिभाशाली और स्मार्ट गेंदबाज हैं।” 30 वर्षीय चहल ने आईपीएल के पिछले सीजन में 15 मैचों में 21 विकेट लिए थे और वह पांचवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

South Africa vs Pakistan, 3rd ODI: Rassie van der Dussen निर्णयाक मुकाबले से बाहर, T20 सीरीज में खेलना संदिग्ध

कैटिच (Simon Katich) ने कहा, “हमने चहल से टीम के सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए कहा। हमने देखा है कि उन्होंने पावरप्ले में गेंदबाजी की है। उन्होंने हमें कभी निराश नहीं किया और पिछले सीजन में 21 विकेट लिए। कठिन समय में चहल ने अपनी गेंदबाजी से हमें कई मुकाबले जिताए हैं।”