×

IPL Record: सिर्फ Chris Gayle ने जड़े 300+ छक्के, Top-5 की लिस्ट में जानिए कौन-कौन शुमार?

आईपीएल में अब तक सिर्फ एक ही बल्लेबाज 300 छक्कों के आंकड़े को छू सका है. जानिए टॉप-5 की लिस्ट में किन खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

क्रिस गेल. (PC- IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में अब तक क्रिस गेल के नाम सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. वहीं टॉप-5 में 3 खिलाड़ी भारतीय हैं. इस लीग के पिछले 13 सीजन में अब तक 5 खिलाड़ी 200 से ज्यादा सिक्स अपने नाम कर चुके हैं. आइए, एक नजर डालते हैं सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 5 बल्लेबाजों के रिकॉर्ड पर. (PC- IPL)


विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल (349 छक्के) आईपीएल में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में टॉप पर हैं. वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 300+ छक्के जड़े हैं. (PC- IPL)


साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स 169 मैचों में अब तक 235 छक्के जड़ चुके हैं. (PC- IPL)

TRENDING NOW



चेन्नई सुपर किंग्स को 3 खिताब जिता चुके महेंद्र सिंह धोनी ने 204 आईपीएल मैचों में 216 सिक्स लगाए हैं. (PC- IPL)


मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में सर्वाधिक 5 खिताब दिला चुके रोहित शर्मा 200 मैचों में अब तक 213 छक्के जड़ चुके हैं. (PC- IPL)


रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के कप्तान विराट कोहली 192 मैचों की 184 पारियों में अब तक कुल 201 छक्के लगा चुके हैं. कोहली ने आईपीएल में सर्वाधिक 5878 रन भी बनाए हैं. (PC- IPL)


क्रिस गेल. (PC- IPL)


trending this week