This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
'..मेरे पास अभी कोई शब्द नहीं', KKR के चैंपियन बनने पर बोले आंद्रे रसेल
IPL 2024 का खिताब जीतने पर KKR के खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक पाए. आंद्रे रसेल ने इमोशनल होते हुए IPL ट्रॉफी को KKR के लिए अपनी तरफ से गिफ्ट करार दिया.
Written by Vanson Soral
Published: May 26, 2024, 11:04 PM (IST)
Edited: May 26, 2024, 11:53 PM (IST)

चेन्नई। आंद्रे रसल (19 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 52) के शानदार अर्धशतक से कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल फ़ाइनल में रविवार को आठ विकेट से रौंद कर 57 गेंद शेष रहते तीसरी बार IPL खिताब जीत लिया. कोलकाता ने हैदराबाद को 18.3 ओवर में 113 रन पर समेटने के बाद 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर सबसे एकतरफा जीत हासिल की. अय्यर ने मात्र 26 गेंदों पर नाबाद 52 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए. रहमानउल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों पर 39 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए. अय्यर और रहमानउल्लाह गुरबाज ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की मैच विजयी साझेदारी की.
गंभीर के चेहरे पर आई बड़ी मुस्कान
KKR की जीत के बाद टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर के चेहरे पर बड़ी मुस्कान तैर गई. गंभीर को ये बड़ी खुशी देने का काम आंद्र रसेल ने किया जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपनी झोली में डाले. इस खिताबी जीत पर रसेल इमोशनल हो गए और ट्रॉफी को अपनी तरफ से केकेआर के लिए गिफ्ट बताया.
आंद्रे रसल ने इमोशनल होते हुए कहा, “इस पल को बयान करने के लिए मेरे पास अभी कोई शब्द नहीं हैं. यह हमारे लिए या मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं बहुत खुश हूं कि हमने एक टीम के तौर पर पूरे अनुशासन के साथ अपने गोल को हासिल करने के लिए मेहनत की. इस फ्रेंचाइजी ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. मेरी तरफ से यह उनके लिए एक गिफ़्ट है.”
📽️ 𝗥𝗔𝗪 𝗥𝗘𝗔𝗖𝗧𝗜𝗢𝗡𝗦
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
Moments of pure joy, happiness, jubilation, and happy tears 🥹
What it feels to win the #TATAIPL Final 💜
Scorecard ▶️ https://t.co/lCK6AJCdH9#KKRvSRH | #Final | #TheFinalCall | @KKRiders pic.twitter.com/987TCaksZz
पिछले 2 साल रहे मुश्किल
केकेआर के बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कहा, “मुझे लगता है कि पिछले दो साल हमारे लिए काफी कठिन थे. हम क्वालीफ़ाई नहीं कर पा रहे थे. इसके लिए हमें अपने प्रदर्शन के बारे सोचने की ज़रूरत थी लेकिन अब हम इस मोमेंट को सेलीब्रेट कर सकते हैं. हर्षित राणा पर कमाल के गेंदबाज़ है. स्टार्क को पूरी तरह से अपने स्ट्रेंथ को बैक करने का मामला है. मुझे लगता है कि मिचेल के टीम में आने से टीम के अन्य युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है. वह संभवत: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. एक बार जब उन्होंने भारतीय परिस्थितियों को समझ लिया, तो वे गजब की लय में थे.
जीत का श्रेय अभिषेक नायर को
वेंकटेश अय्यर ने कहा, “इस जीत के साथ मैं बहुत खुश हूं. इसका बहुत बड़ा श्रेय अभिषेक नायर को जाता है. कुछ लोगों का काम बहुत बड़ा होता है लेकिन उन्हें नोटिस नहीं किया जाता लेकिन इस जीत में उनका बहुत बड़ा योगदान है.”
नितीश राणा ने कहा, “मैं एक छोटी सी घटना का शेयर करना चाहता हूं. जब गौतम भाई टीम में आए थे तो मैंने उन्हें एक मैसेज किया था, जिसमें मैंने यह लिखा था कि आप टीम में आए, इससे मैं काफ़ी ख़ुश हूं. उन्होंने कहा था कि असली खुशी तब होगी, जब हम इस ट्रॉफी को उठाएंगे.”
रिंकू सिंह ने कहा, “आज मेरा सपना पूरा हो चुका है. यह God’s प्लान था. पांच साल से मैं टीम के साथ हूं. आज मैं पूरी टीम के लिए और GG भाई के लिए खुश हूं.”