×

IPL 2025: अचानक बंद हुई फ्लडलाइट्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला रद्द

धर्मशाला में यह मुकाबला खेला जा रहा था. पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान अचानक मैच की फ्लडलाइट्स बंद हो गई, फिर मैच को रद्द करना पड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 08, 2025, 09:56 PM (IST)
Edited: May 09, 2025, 12:09 AM (IST)

Punjab Kings vs Delhi capitals Match Called off:आईपीएल 2025 में गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला रद्द कर दिया गया. फ्लडलाइट्स में तकनीकी खराबी की वजह से यह फैसला लिया गया.

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा था. पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान अचानक मैच की फ्लडलाइट्स बंद हो गई. तकनीकी खराबी की वजह से यह समस्या हुई, जिसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा. खेल को जब रोका गया, तब पंजाब किंग्स की टीम ने 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बनाए थे.

बीसीसीआई ने जारी किया बयान

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, इलाके में बिजली गुल होने के कारण एचपीसीए स्टेडियम में लाइट टावर में से एक में खराबी आ गई, बीसीसीआई स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है.

पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी

इससे पहले बारिश की वजह से मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन की जोड़ी ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई, प्रियांश आर्य आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए और सिर्फ 22 गेंद में अपना अर्धशतक बनाया. प्रभसिमरन सिंह ने भी 28 बॉल में अर्धशतक पूरा कर आईपीएल 2024 में लगातार चौथी फिफ्टी बनाई. दोनों बल्लेबाजों के बीच 122 रन की साझेदारी हुई.

TRENDING NOW

11वें ओवर की पहली बॉल पर टी. नटराजन ने प्रियांश आर्य को अपना शिकार बनाया. प्रियांश आर्य ने 34 गेंद में 70 रन (पांच चौके, छह छक्के) की पारी खेली. प्रियांश आर्य के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर उतरे, मगर इसके बाद फ्लडलाइट्स अचानक बंद हो गई. फ्लडलाइट्स में तकनीकी समस्या की वजह से मैच को आगे नहीं खेला जा सका. प्रभसिमरन सिंह 28 बॉल में 50 रन बनाकर नाबाद रहे.