×

RCB Victory Parade: कब और कहां देखें आरसीबी की विक्ट्री परेड, कहां से शुरू होगी और कहां तक जाएगी?

तीन जून साल 2025. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए यह तारीख ऐतिहासिक है. और शायद ही कोई आरसीबी फैन इस तारीख को भूल पाएगा. मंगलवार को बेंगलुरु ने इसी दिन आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. 2008 से फैंस जो इंतजार कर रहे थे वह समाप्त हुआ. विराट कोहली जो टीम के...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 04, 2025, 11:15 AM (IST)
Edited: Jun 04, 2025, 06:19 PM (IST)

तीन जून साल 2025. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए यह तारीख ऐतिहासिक है. और शायद ही कोई आरसीबी फैन इस तारीख को भूल पाएगा. मंगलवार को बेंगलुरु ने इसी दिन आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. 2008 से फैंस जो इंतजार कर रहे थे वह समाप्त हुआ. विराट कोहली जो टीम के साथ पहले सीजन से हैं, वे अब राहत की सांस ले रहे होंगे. उनकी अलमारी में वाइट बॉल की सभी ट्रॉफी हैं. अहमदाबाद शहर के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर पंजाब किंग्स को छह रन से हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की.

अब फ्रैंचाइजी ने अपनी इस जीत का जश्न सबसे बड़ी संपदा यानी फैंस के साथ मनाने का फैसला किया है. फ्रैंचाइजी ने एक विक्ट्री परेड निकालेगी. चार जून को दोपहर 3 बजकर तीस मिनट पर यह विक्ट्री परेड शहर के विधान सौध से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम तक निकाली जाएगी. और उम्मीद है कि फ्रैंचाइजी के लिए इस ऐतिहासिक दिन को मनाने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंचेगे.

आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘RCB की विक्ट्री परेड बेंगलुरु में. यह आप लोगों के लिए है. यह 12वें खिलाड़ी आर्मी के लिए है. यह चीयर, हर आंसू, हर साल के लिए है. वफादारी, वफादारी होती है, और यह ताज आपके लिए है.’

आईपीएल 2025 में आरसीबी की विक्ट्री परेड कब देख सकते हैं?
आरसीबी की विक्ट्री परेड दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर बेंगलुरु में होगी.

आरसीबी की आईपीएल 2025 की विक्ट्री कहां देख सकते हैं?
फैंस इस विक्ट्री परेड को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.

आरसीबी की इस विक्ट्री परेड की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
फैंस आरसीबी की इस विक्ट्री परेड की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉट स्टार पर देख सकते हैं.

विराट कोहली ने भी फैंस को वादा किया है कि बेंगलुरु की सड़कों पर जबर्दस्त सेलिब्रेशन होगा.

TRENDING NOW

उन्होंने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, ‘यह बहुत-बहुत खास होगा. शहर इंतजार कर रहा है. हे, ईश्वर, मैं वाकई उनके बारे में सोच रहा हूं. सोचिए अब फैंस क्या सोच रहे होंगे. किसी ने मुझे वीडियो भेजा- पूरा शहर आतिशबाजी से भर गया है. पूरा शहर. यह बहुत-बहुत खास है. मैं अपनी भावनाएं जाहिर नहीं कर सकता. मुझे इसे अनुभव करना होगा.’