×

IPL Points Table: लखनऊ ने दी राजस्थान को मात, क्या हो गया पॉइंट्स टेबल का हाल

राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. टीम अच्छी शुरुआत करने के बाद भी आखिरकार लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 03, 2023, 08:16 AM (IST)
Edited: Apr 20, 2023, 08:47 AM (IST)

जयपुर: सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से लखनऊ सुपरजाइंट्स ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया.

सुपरजाइंट्स के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (35 गेंद में 44 रन, चार चौके, दो छक्के) और जोस बटलर (41 गेंद में 40 रन, चार चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट की 87 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 144 रन ही बना सकी.

TRENDING NOW

सुपरजाइंट्स की ओर से आवेश खान ने 25 रन पर तीन जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 28 रन पर दो विकेट चटकाए. नवीन उल हक ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

रैंक टीम मैच जीते हारे अंक NRR
1 राजस्थान 6 4 2 8 1.043
2 लखनऊ 6 4 2 8 0.709
3 चेन्नई 5 3 2 6 0.265
4 गुजरात 5 3 2 6 0.192
5 पंजाब 5 3 2 6 -0.109
6 मुंबई 5 3 2 6 -0.164
7 कोलकाता 5 2 3 4 0.32
8 बैंगलोर 5 2 3 4 -0.318
9 हैदराबाद 5 2 3 4 -0.798
10 दिल्ली 5 0 5 0 -1.488