विदर्भ टीम ने ईरानी कप की ईनाम राशि पुलवामा शहीदों के परिवारों के नाम की

नागपुर में खेले गए मैच में शेष भारत को पहली पारी की बढ़त से हराकर विदर्भ ने दूसरी बार ईरानी कप जीता।

By Cricket Country Staff Last Published on - February 16, 2019 4:37 PM IST

नागपुर में शेष भारत को हराकर ईरानी कप जीतने के साथ ही विदर्भ टीम ने फैंस का दिल भी जीत लिया है। लगातार दूसरी बार ईरानी कप जीतने वाली विदर्भ टीम ने अपनी ईनाम राशि पुलवामा में शहीद हुए भारतीय जवानों के परिवार को दान करने का फैसला किया है।

पढ़ें:  सहवाग ने शहीदों के बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाने का दिया प्रस्ताव

Powered By 

कप्तान फैज फजल ने ट्रॉफी उठाने से पहले इस बात का ऐलान किया। फजल ने कहा, “हमने ये ईनाम राशि पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार को देने का फैसला किया है, हमारी तरफ से बहुत छोटा योगदान है।” पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए हैं।

पढ़ें: रणजी चैंपियन विदर्भ ने लगातार दूसरी बार जीता ईरानी कप

कप्तान ने आगे कहा, “ईश्वर का शुक्रिया, पूरी टीम ने पूरे सीजन अच्छा प्रदर्शन किया। इसे हमारी टीम का चरित्र पता चलता है। उमेश यादव और वसीम जाफर की गैर मौजूदगी में जिस तरह से खिलाड़ियों ने मौके पर प्रदर्शन किया वो शानदार था। मैं टीम के लिए खुश हूं।”