×

रणजी चैंपियन विदर्भ ने लगातार दूसरी बार जीता ईरानी कप

शेष भारत एकादश ने अपनी पहली पारी में 330 रन का स्कोर बनाया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 16, 2019 4:13 PM IST

मौजूदा रणजी चैंपियन विदर्भ ने पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर शेष भारत एकादश को हराकर शनिवार को ईरानी कप खिताब लगातार दूसरी बार अपने नाम कर लिया।

पढ़ें: 21 साल के मयंक मार्कंडेय ने बनाई टीम इंडिया में जगह, जानिए कौन हैं

मैच के पांचवें दिन शनिवार को दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा लेकिन विदर्भ ने पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर खिताब अपने नाम किया। विदर्भ ने लगातार दूसरी बार यह गोल्डन डबल पूरा किया है। बीते सीजन में भी उसने यह खिताब जीता था।

पढें:  सुनील गावस्कर ने चुना विश्व कप स्क्वाड; कार्तिक सलामी बल्लेबाज, पंत बाहर

शेष भारत एकादश ने अपनी पहली पारी में 330 रन का स्कोर बनाया था। विदर्भ ने अक्षय कारनेवार के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 425 रन बनाकर 95 रनों की बढ़त बना ली थी। इसके बाद शेष भारत एकादश ने तीन विकेट पर 374 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी।

विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 269 रन बना लिए थे कि तभी मैच ड्रॉ हो गया और पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर विदर्भ ने लगातार दूसरी बार खिताब जीत लिया। विदर्भ के लिए गणेश सतीश ने 87 और अथर्वा तायडे ने 72 रन बनाए।

TRENDING NOW

अक्षय कारनेवार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।