ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच में अक्षय करनेवार ने दोनों हाथों से की गेंदबाजी! देखें वीडियो
दाएं और बाएं, दोनों हाथ से गेंदबाजी कर सकते हैं अक्षय करनेवार
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में बोर्ड प्रेसिडेंट के खिलाफ वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने एक ऐसे गेंदबाज का सामना किया जो कि दोनों हाथ से गेंदबाजी कर सकता है। बोर्ड प्रेसिडेंट की टीम से खेल रहे विदर्भ के स्पिनर अक्षय करनेवार ने एक ही ओवर में दाएं और बाएं दोनों हाथों से गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पहली बार किसी ऐसे गेंदबाज का सामना किया जो कि दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकता है।
अक्षय करनेवार ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ दाएं हाथ से ऑफ स्पिन की जबकि दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए उन्होंने बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में अक्षय करनेवार ने एक विकेट हासिल किया। हालांकि वो काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 6 ओवर में 59 रन दिए। 24 साल के अक्षय करनेवार को काफी टैलेंटेड गेंदबाज माना जाता है। वो 17 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 34 विकेट हैं। आईपीएल 2016 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी खरीदा था। वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने दी कोहली को 'विराट' टेंशन, बना डाले 347 रन इससे पहले वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 347 रन ठोक डाले, जिसमें उसके 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। ओपनर डेविड वॉर्नर ने सिर्फ 48 गेंद में 64 रन बनाए, कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी 55 रनों का योगदान दिया। ट्रेविस हेड ने 65 और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 60 गेंद में 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने भी टेस्ट की खराब फॉर्म से उबरते हुए सिर्फ 24 गेंदों में 45 रन बनाए।Akshay Karnewar bowling slow left-arm to right handers and right-arm off-spin to the lefties. @Sportskeeda #BPXIvAUS #AUSvBPXI pic.twitter.com/CUVC5HUK6A
— Vignesh (@MadridistaSays) September 12, 2017
Also Read
- रणजी चैंपियन विदर्भ ने लगातार दूसरी बार जीता ईरानी कप
- 16 साल की उम्र से अक्षय कारनेवार कर रहे हैं दोनों हाथों से गेंदबाजी
- अक्षय कर्णीवार ने जमाया पहला शतक, विदर्भ को मिली बड़ी बढ़त
- रणजी ट्रॉफी: सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने मौजूदा चैंपियन विदर्भ को झकझोरा
- इतिहास के पन्नों से: जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर जीता था पहला टेस्ट
COMMENTS