ईरानी कप : संजय और वाडकर के अर्धशतक, विदर्भ अब भी 85 रन पीछे
रामास्वामी ने 65 रन बनाए जबकि अक्षय वाडकर 50 रन पर खेल रहे हैं।
सलामी बल्लेबाज संजय रामास्वामी और अक्षय वाडकर के अर्धशतकों की मदद से विदर्भ ने शेष भारत के स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के बावजूद ईरानी कप में दूसरे दिन 6 विकेट पर 245 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल करने की उम्मीदें बरकरार रखी।
रामास्वामी ने 65 रन बनाए जबकि वाडकर 50 रन पर खेल रहे हैं। इन दोनों के अलावा गणेश सतीश ने 48 रन का योगदान दिया लेकिन विदर्भ अब भी शेष भारत से 85 रन पीछे है जिसने पहली पारी में 330 रन बनाए थे। शेष भारत की तरफ से कृष्णप्पा गौतम और धर्मेन्द्रसिंह जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।
पढ़ें: PSL में डीविलियर्स और वॉटसन सहित इन 5 ओवरसीज खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
विदर्भ ने सुबह अपनी पारी शुरू की और नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। तेज गेंदबाज अंकित राजपूत और तनवीर उल हक ने सुबह उसके सलामी बल्लेबाजों फैज फजल (27) और रामास्वामी को खुलकर नहीं खेलने दिया। ये दोनों हालांकि पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ने में सफल रहे।
गौतम ने फजल को 21वें ओवर में विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच कराकर शेष भारत को पहली सफलता दिलाई। चोटिल वसीम जाफर की जगह टीम में लिए गए अथर्व ताइडे ने केवल 15 रन बना पाए और लेग स्पिनर राहुल चाहर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटे।
रामास्वामी और सतीश ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े लेकिन शेष भारत के गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में केवल 65 रन दिये और इस बीच तीन विकेट निकाले। इनमें रामास्वामी और सतीश के विकेट भी शामिल थे।
पढ़ें: सुरेश रैन हैं आज के युग के नंबर एक फील्डर: जोंटी रोड्स
बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेन्द्रसिंह जडेजा ने संजय का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। उन्होंने उछाल लेती गेंद पर शॉर्ट कवर पर खड़े हनुमा विहारी को कैच दिया। गौतम ने मोहित काले (एक) को आते ही पवेलियन की राह दिखा दी। इशान किशन ने पीछे डाइव लगाकर उनका खूबसूरत कैच लिया।
शेष भारत के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने ऐसे में तेज गेंदबाज राजपूत को गेंद सौंपी लेकिन सतीश और विकेटकीपर बल्लेबाज वाडकर ने उनका अच्छी तरह से सामना किया। सतीश हालांकि चाय के विश्राम से ठीक पहले जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
वाडकर और आदित्य सरवटे (18) ने लगभग 17 ओवर तक शेष भारत के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा और इस बीच छठे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। राजपूत ने आखिर में सरवटे को एलबीडब्ल्यू आउट कर यह साझेदारी तोड़ी।
वाडकर ने अब तक 96 गेंदों का सामना करके नौ चौके लगाए हैं। उनके साथ अक्षय कर्णीवार 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
(इनपुट-भाषा)