×

सुरेश रैन हैं आज के युग के नंबर एक फील्‍डर: जोंटी रोड्स

जोंटी रोड्स ने साल 2003 में क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 13, 2019, 05:16 PM (IST)
Edited: Feb 13, 2019, 05:19 PM (IST)

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स(jonty Rhodes) अपने समय में शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते थे। उन्‍होंने भारतीय बल्‍लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को आज के युग का नंबर-1 फील्‍डर करार दिया। साल 2003 में क्रिकेट को अलविदा करने वाले रोड्स ने कहा कि जबसे सुरेश रैना ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया है वो उनके बड़े फैन हैं।

पढ़ें:- ‘राजनीतिक स्थिति बेहतर होने तक पाकिस्तान से नहीं खेलेगा भारत’

आईसीसी की वेबसाइट से बातचीत के दौरान जोंटी रोड्स ने कहा, “रैना भारत में हर वक्‍त क्रिकेट खेलते हैं। मुझे पता है कि भारत में खेलने के लिए किस प्रकार की कंडीशन है। वो बेहद अच्‍छी डाइव लगाते हैं। वो डाइव लगाने से पहले जरा भी हिचकिचाते नहीं हैं। कुछ ऐसी ही सोच मेरी भी हुआ करती थी।”

पढ़ें:- सरफराज के बाद अब फखर जमां ने दी द. अफ्रीकी गेंदबाज को ‘गाली’

जोंटी रोड्स ने अपने करियर के दौरान 52 टेस्‍ट मैच और 245 वनडे मुकाबले खेले हैं। उन्‍होंने कहा, “अगर आपने डाइव नहीं लगाई तो आपको नहीं पता होगा कि इसका परिणाम क्‍या हो सकता था। रैना ने स्पिल, आउट‍फील्‍ड और 30 यार्ड के सर्कल के अंदर शानदार डाइव लगाई हैं। मुझे सुरेश रैना को खेलते देखना पसंद है। वो नंबर एक फील्‍डर हैं।

TRENDING NOW

जोंटी रोड्स ने अपनी फेवरेट लिस्‍ट में हमवतन एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को नंबर-2, इंग्‍लैंड के पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) को तीसरे, हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) को चौथे और एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) को पांचवें स्‍थान पर जगह दी है।