×

सरफराज के बाद अब फखर जमां ने दी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को 'गाली'

दक्षिण अफ्रीका का खिलाफ खेले गए पांचवां मैच का एक वीडिया सामने आया है जिसमें पाक ओपनर फखर जमां तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के ओवर में अपशब्द कहते सुनाई दे रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने की वजह से चार मैच का प्रतिबंध लगाया। दक्षिण अफ्रीका का खिलाफ खेले गए पांचवां मैच का एक वीडिया सामने आया है जिसमें पाक ओपनर फखर जमां तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के ओवर में गाली देते सुनाई दे रहे हैं।

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज विवादों मे घिरी रही। दूसरे मैच में पाकिस्तानी के निलंबित कप्तान सरफराज अहमद ने एंडिले फेहलुकवायो पर नस्लीय टिप्पणी की थी। आईसीसी ने इस मामले पर सख्ती दिखाते हुए सरफराज पर चार मैच का प्रतिबंध लगाया।

पढें:- नस्लीय टिप्पणी मामले में सरफराज पर चार मैचों का बैन

30 जनवरी को दोनों देशों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था जिसमें मेजबान ने जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली। इस मैच के बाद एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां को अप शब्द करते सुना जा सकता है।

पढें:- सरफराज को पाकिस्तान बुलाने की अकरम ने की आलोचना

वीडियो में फखर अपने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की तेज पर प्रतिक्रिया देते हुए गाली देते हैं। फखर को वीडियो में रबाडा की गेंद पर बहन की गाली देते सुनाई पड़ रहे हैं। 12 ओवर की आखिरी गेंद फखर ने दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे बाबर आजम से कहा, ‘स्लो हो गया है….आया तो वो 140 है *@#*@# स्लो हो गया।’

trending this week