×

'राजनीतिक स्थिति बेहतर होने तक पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा भारत'

पीसीबी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर वसीम खान ने बयान दिया है कि पाकिस्तान को ऐसी परिस्थितियां पैदा करनी होगी जब भारत हमें क्रिकेट खेलने के लिए कहे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 11, 2019 4:09 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज का मामला जल्द सुलझता नहीं दिख रहा है। जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम खान ने कहा है कि पाकिस्तान को ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे भारत उनसे क्रिकेट खेलने के लिए कहे। वहीं जवाब में बीसीसीआई ने साफ किया कि दोनों देशों के बीच के राजनैतिक हालात सही होने तक कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: ‘ऐसी परिस्थितियां बनानी होंगी जिसमें भारत को हमसे खेलने पर मजबूर होना पड़े’

हिंदुस्तान टाइम्स ने बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा, “जब हालात सही होंगे तो किसी को भी दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध शुरू करने में कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन वो दिन अभी बहुत दूर है। पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी को पसंद किया जा रहा है और वो पहले दो चेयरमैने शहरयार खान और नजम सेठी से अलग हैं। लेकिन मनी भी हालातों से बंधे हुए हैं। सब कुछ आखिर में दोनों देशों के बीच के राजनैतिक संबंधों पर आकर खत्म होता है।”

ये भी पढ़ें: मुझे नहीं लगता कि मैं विराट कोहली के स्‍तर का बल्‍लेबाज हूं: बाबर आजम

TRENDING NOW

बीसीसीआई अधिकारी ने वसीम खान के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि वसीम को द्विपक्षीय संबंधों के बारे करने से पहले पीसीबी की स्थिति पर फिर से विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “ये वसीम खान को समझने की जरूरत है कि उन्हें पहले अपनी स्थिरता पर ध्यान देना चाहिए। जैसा कि उनके अपने पीएम ने कहा, पाकिस्तान में बड़े पदों पर छोटे लोग बैठे हैं और इस तरह के बयानों उसी सिंड्रोम से आते हैं।”