×

मुझे नहीं लगता कि मैं विराट कोहली के स्‍तर का बल्‍लेबाज हूं: बाबर आजम

भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली इस वक्‍त अपनी सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 11, 2019 2:25 PM IST

पाकिस्‍तान के युवा बल्‍लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) एक शानदार खिलाड़ी हैं। अपने करियर के पहले 25 वनडे मुकाबलों में प्रदर्शन के बल पर वो दुनियाभर के क्रिकेटर्स में करियर के शुरुआती 25 मुकाबलों के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे। बाबर की तुलना मौजूदा समय के चैंपियन विराट कोहली (Virat Kohli) से की जाती है। हालांकि वो स्‍वयं इससे इत्‍तेफाक नहीं रखते हैं।

पढ़ें: जल्द तीनों फॉर्मेट्स के टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे बाबर आजम: मिकी ऑर्थर

बाबर आजम ने कहा, “लोग अक्‍सर मेरी तुलना विराट कोहली से करते हैं, लेकिन वो बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं कहीं से भी विराट कोहली के करीब हूं।” विराट कोहली मौजूदा समय में अपने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में हैं। वो टेस्‍ट और वनडे रैंकिंग में नंबर एक स्‍थान पर हैं। बाबर इस वक्‍त टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर हैं। वो वनडे रैंकिंग में नंबर पांच पर मौजूद हैं।

पढ़ें: विराट कोहली अच्छे लीडर हैं लेकिन चालाक कप्तान नहीं: शेन वार्न

उन्‍होंने कहा, “मैंने अभी अपना करियर शुरू किया है, जबकि विराट कोहली करियर में बहुत कुछ पा चुके हैं। मुझे अब भी बहुत कुछ करने की जरूरत है। अगर मैं विराट कोहली की तरह प्रदर्शन करने में सफल होता हूं तो मेरी तुलना उनसे की जानी चाहिए। फिलहाल मेरी उनसे तुलना नहीं हो सकती है।”

TRENDING NOW

बाबर आजम टी20 करियर में 29 मैचों में 53.72 की औसत से 1,182 रन बना चुके हैं। वनडे में बाबर आजम के बल्‍ले से 59 मैचों में 51.29 की औसत से 2,462 रन निकले हैं। टेस्‍ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं है। बाबर आजम ने टेस्‍ट करियर में 21 मैचों में 35.28 की औसत से 1,235 रन बनाए हैं।