×

जल्द तीनों फॉर्मेट्स के टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे बाबर आजम: मिकी ऑर्थर

पाकिस्तानी कोच मिकी ऑर्थर ने बाबर आजम को विराट कोहली समकक्ष बताया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 4, 2019 3:44 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 189 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 181 पर ढेर होकर 7 रन से मैच हार गई। हालांकि पाक सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने 90 रनों की एकतरफा पारी खेली। जिसे कोच मिकी ऑर्थर की सराहना मिली। पाकिस्तानी कोच का मानना है कि बाबर जल्द ही तीनों फॉर्मेट्स के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: जोहांसबर्ग टी-20: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में पाक को 7 रन से हराकर जीती सीरीज

कोच ऑर्थर ने कहा, “मैंने कभी भी बाबर की काबिलियत पर शक नहीं किया। मैंने दो साल पहले कहा था कि वो बहुत अच्छा बल्लेबाज बनेगा। उत्साहित करने वाली बात तो ये है कि हमने अभी तक उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखा ही नहीं है। वो और बेहतर होगा। उपमहाद्वीप के बाहर उसके प्रदर्शन पर हमेशा सवाल उठाए जाते रहे हैं। इस दौरे पर वो शानदार रहा है और उसने उन सभी सवालों को चुप करा दिया है।”

ये भी पढ़ें: मुझे लग रहा था कि दुनिया का सबसे बेकार कप्‍तान मैं ही हूं: डेविड मिलर

TRENDING NOW

ऑर्थर ही वो शख्स थे जिन्होंने बाबर की तुलना भारतीय दिग्गज विराट कोहली से की थी और वो आज भी अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा, “दो साल पहले जब मैंने उसे नेट में देखा तो मैंने कहा था कि वो विराट कोहली जितना अच्छा होगा। युवा लड़के से आज वो आदमी बन चुका है। वो मजबूत और फिट हो गया है। और मुझे जरूर लगता है कि वो जल्द ही सारे फॉर्मेट्स के टॉप 5 बल्लेबाजों में से एक होंगे।”