×

जोहांसबर्ग टी-20: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में पाक को 7 रन से हराकर जीती सीरीज

तीन मैचों की टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम 2-0 से आगे हो गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 3, 2019 10:36 PM IST

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्‍तान को 7 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 189 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तान की टीम 7 विकेट पर 181 रन ही बना सकी।

पढ़ें: मिलर ने 1 ओवर में बटोर 29 रन, पाक को जीत के लिए 189 का लक्ष्‍य

सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच बुधवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

पाकिस्‍तान की ओर से ओपनर बाबर आजम ने 58 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्‍के की मदद से सबसे अधिक 90 रन बनाए जबकि हुसैन तलत ने 41 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली।

पढ़ें: ‘पाकिस्तान के टेस्ट में खराब प्रदर्शन की जांच कराएगा पीसीबी’

फखर जमां 14 रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्‍तान शोएब मलिक और इमाद वसीम 6-6 रन बना सके। हसन अली एक रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से पेसर एंडिले फेहलुकवायो ने तीन जबकि बेउरन हेंड्रिक्‍स और क्रिस मॉरिस ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

मिलर ने खेली 65 रन की नाबाद पारी

इससे पहले कार्यवाहक कप्तान डेविड मिलर की आतिशी अर्धशतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को बारिश से प्रभावित मैच में तीन विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया।

नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कप्तानी कर रहे मिलर ने 29 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम 10 ओवर में 127 रन जुटाकर निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाए।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण कर रहे जानेमन मलान (33) और रीजा हेंड्रिक्स (28) ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े।

TRENDING NOW

रासी वान डर डुसेन ने चार छक्कों की मदद से 27 गेंद में 45 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरूआत करने वाले स्पिनर इमाद वसीम ने चार ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया। शाहीन शाह आफरीदी को भी एक सफलता मिली।