×

विश्‍व कप 2019 के लिए डेविड मिलर की टीम में मौजूदगी जरूरी: एलन डोनाल्‍ड

एलन डोनाल्‍ड ने साउथ अफ्रीका के लिए 72 टेस्‍ट और 164 वनडे मुकाबले खेले हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 3, 2019 1:33 PM IST

विश्‍व कप 2019 की शुरुआत इस वर्ष मई के अंत में इंग्‍लैंड में होगी। टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीका के दिग्‍गज गेंदबाज एलन डोनाल्‍ड ने कहा कि एबी डिविलियर्स के संन्‍यास लेने के बाद मौजूदा स्थिति में विश्‍व कप जीतने के लिए ऑलराउंडर डेविड मिलर की टीम में मौजूदगी जरूरी है।

डिविलियर्स की तरह मिलर भी शानदार फील्‍डर है। वो मिडल ऑडर में शानदार प्रदर्शन करते हैं। स्‍पोर्ट्स 24 से बातचीत के दौरान डोनाल्‍ड ने कहा, “अगर आप देखेंगे कि जहां डिविलियर्स हमें छोड़कर गए, वहां से मिलर टीम के लिए काफी महत्‍वपूर्ण साबित होंगे।”

पढ़ें: जेसन होल्डर, कीमार रोच की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने एंटीगुआ टेस्ट जीता

एबी डिविलियर्स ने बीते वर्ष आईपीएल 2018 के तुरंत बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था। हालांकि मौजूदा समय में वो विभिन्‍न देशों की टी-20 लीग में जरूर खेल रहे हैं। फैन्‍स को उम्‍मीद है कि विश्‍व कप 2019 से पहले एबी डिविलियर्स यू-टर्न लेते हुए साउथ अफ्रीका को पहला विश्‍व कप जिताने के लिए टीम का हिस्‍सा होंगे, लेकिन डोनाल्‍ड इससे इत्‍तेफाक नहीं रखते।

पढ़ें: जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज की जीत अल्जारी जोसेफ के परिवार को समर्पित की

उन्‍होंने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता है। वो कह चुके हैं कि मैं क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ टीम के लिए खड़ा रह सकता हूं। मुझे उनके क्रिकेट में वापस लौटने की उम्‍मीद नजर नहीं आती। मुझे लगता है कि हमें डिविलियर्स के फैसले का सम्‍मान करना चाहिए। वो अपना मन बना चुके हैं। एबी के संन्‍यास के समय को लेकर हर किसी की अपनी सोच हो सकती है। कुछ लोग उनसे नाराज भी हो सकते हैं। मुझे लगता है कि हर किसी के पास ये हक होना चाहिए। हर खिलाड़ी अपनी मर्जी से सही वक्‍त पर संन्‍यास ले सकता है।”

TRENDING NOW

डोनाल्‍ड ने कहा, “लुंगी एनगिडी की घुटने की चोट तेजी से ठीक हो रही है। यह विश्‍व कप को देखते हुए काफी अच्‍छा है। वो रिहैब से गुजर रहे हैं। मनोचिकित्‍सक भी उनके साथ हैं। मैंने उन्‍हें साउथ अफ्रीका स्‍क्‍वाड के साथ वर्कआउट करते देखा है।” लुंगी एनगिडी पिछले साल साउथ अफ्रीका के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे।