×

जेसन होल्डर, कीमार रोच की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने एंटीगुआ टेस्ट जीता

वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 3, 2019 8:35 AM IST

जेसन होल्डर और कीमार रोच के शानदार स्पेल की बदौलत वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। कप्तान होल्डर ने 12.1 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं रोच ने भी 13 ओवर में 52 रन देकर चार विकेट झटके। एंटीगुआ टेस्ट में कुल 8 विकेट लेने वाले रोच को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने ये जीत अल्जारी जोसेफ और उनके परिवार को समर्पित की। जोसेफ अपना मां के देहांत के बाद भी टीम के लिए फील्डिंग करने उतरे थे, जिस पर सभी ने उनके जज्बे को सलाम किया।

ये भी पढ़ें: मां के निधन की खबर सुनने के बाद भी मैदान पर उतरे अल्जारी जोसेफ

विंडीज के 119 रनों की बढ़त के जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम 132 पर सिमट गई। विंडीज कप्तान जेसन होल्डर और कीमार रोच के शानदार 4 विकेट हॉल से सामने इंग्लैंड वेस्टइंडीज को केवल 15 रन का मामूली लक्ष्य दे पाई। जिसे मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट खोए 2.1 ओवर में हासिल कर 10 विकेट से एंटीगुआ टेस्ट जीत लिया।

ये भी पढ़ें: एंटीगुआ टेस्‍ट: डेरेन ब्रावो के अर्धशतक से वेस्‍टइंडीज को 119 रन की बढ़त

TRENDING NOW

दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 24 रन जोस बटलर ने बनाए। उनके अलावा रोरी बर्न्स (16), जो डेन्ली (17), बेन स्टोक्स (11) जॉनी बेयरस्टो (14), बेन फोक्स (13) और सैम कर्रन (13) सस्ते में आउट हुए। बटलर के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं पार कर सका