×

'पाकिस्तान के टेस्ट में खराब प्रदर्शन की जांच कराएगा पीसीबी'

दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त झेलने से पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से यूएई में टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 20, 2019 7:02 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष (पीसीबी) एहसान मनी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम के खराब प्रदर्शन के कारणों की जांच की जाएगी।

पढ़ें: ऑकलैंड पहुंची टीम इंडिया, विराट-अनुष्का को फैंन ने किया चीयर

पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों तीनों टेस्ट मैच गंवाने पड़े थे। मनीने कहा कि हाल के परिणाम निराशाजनक है और क्रिकेट प्रशंसक भी टेस्ट प्रदर्शन से निराश हैं।

मनी ने इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा, ‘टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे निसंदेह सभी निराश है। हम इसकी जांच करेंगे और कारणों का पता लगाएंगे।’

दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त झेलने से पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से यूएई में टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी थी।

पढ़ें:  न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

दोनों टीमें इस समय पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं। सीरीज का पहला वनडे शनिवार को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया जहां पाकिस्‍तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा वनडे मंगलवार को डरबन में खेला जाएगा।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)