This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं ये 5 खिलाड़ी
न्यूजीलैंड की टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है लेकिन रॉस टेलर और कप्तान केन विलियमसन भारतीय टीम के लिए मुश्किल चुनौती पेश कर सकते हैं।
Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - January 20, 2019 6:31 PM IST

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में ऑस्ट्रेलिया में 71 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। टीम इंडिया ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज भी जीती।
पढ़ें: चैपल ने कहा, आज भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं महेंद्र सिंह धोनी
इस समय भारतीय टीम के हौंसले बुलंद हैं। आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंच चुकी है जहां उसे 5 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला वनडे 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।
भारत ने एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात दी है वहीं न्यूजीलैंड ने हाल में अपने घर में श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से धोया था।
पढ़ें: ‘वनडे मैचों के सर डोनाल्ड ब्रैडमैन’ बनेंगे विराट कोहली: इयान चैपल
न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल जिस तरह की क्रिकेट खेल रही है उससे टीम इंडिया को सतर्क रहना होगा। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के इन 5 खिलाडि़यों से सावधान रहना होगा। क्योंकि ये खिलाड़ी अकेले अपने दम पर मैच का रूख अपनी ओर मोड़ने का माद्दा रखते हैं।
Ross-Taylor © Getty Images
साल की शुरुआत में ही अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपने बल्ले की ताकत श्रीलंका के खिलाफ दिखा दी है। टेलर ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा 281 रन बटोरे थे। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 93.66 का रहा। 210 वनडे खेल चुके टेलर कितने खतरनाक हो सकते हैं इसका अंदाजा टीम इंडिया अच्छी तरह है।
Kane Williamson© Getty Images केन विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड की टीम ने पिछले कुछ वर्षों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हाल में कीवी टीम ने विलियमसन की अगुवाई में घर से बाहर लंबे समय बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में कुल 132 रन बनाए जिसमें नाबाद 76 रन उनका बेस्ट स्कोर था। विलियमसन यदि लय में हों तो किसी भी टीम के लिए उन्हें रोकना मुश्किल होगा।
वनडे सीरीज में भारतीय टीम विलियमसन के लिए खास रणनीति के साथ उतरेगी।
Martin-Guptill © Getty Images
लंबे समय बाद श्रीलंका के खिलाफ चोट के बाद वापसी करने वाले विस्फोटक ओपनर मार्टिन गुप्टिल भी अपने रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। गुप्टिल ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 153 रन बनाए थे जिसमें 138 रन उनका श्रेष्ठ स्कोर था।
गुप्टिल की बल्लेबाजी में पहले से ज्यादा संतुलन भी दिख रहा है, वो शॉर्ट पिच गेंदों को आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं। मैच जिताने की उनकी क्षमता उनको और भी खतरनाक बना रही है। गुप्टिल टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके है।
टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी गुप्टिल के कंधों पर होती है। दोनों तरह की क्रिकेट के उस्ताद गुप्टिल से भारतीय टीम कैसे निपटती है ये देखने वाली बात होगी।
- Ish sodhi @ Getty Images
लेग स्पिनर ईश सोढी श्रीलंका के खिलाफ अपनी धरती पर कमाल की गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सांस लेने तक का मौका नहीं दिया। ऐसे में आगामी लिमिटेड ओवर की सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाज ईश सोढी की स्पिन से जरूर वाकिफ होंगे।
सोढी ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 8 विकेट अपने नाम किए। तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वो टॉप पर रहे। उनकी श्रेष्ठ गेंदबाजी 40 रन देकर तीन विकेट रही।
- Tren Boult-©-Getty-Images
न्यूजीलैंड की पेस अटैक की अगुवाई तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट करेंगे। बोल्ट को श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए थे। खासतौर पर पारी की शुरुआत और अंतिम ओवरों में बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए खासे उपयोगी साबित होंगे।
TRENDING NOW
ट्रेंट बोल्ट ने श्रीलंका के साथ खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में करिश्माई गेंदबाजी की। दूसरे दिन महज 15 गेंद के भीतर बोल्ट ने 6 विकेट झटकर श्रीलंकाई टीम को 104 रन पर ढेर कर दिया था। आगामी सीरीज में भारतीय बल्लेबाज बोल्ट से निपटने के लिए हर तरह का प्रयास करेंगे।