×

रॉस टेलर, हैनरी निकोलस के शतकों से न्यूजीलैंड ने तीसरा वनडे जीत श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया

मेजबान न्यूजीलैंड टीम ने तीसरे वनडे में 115 रनों से जीत हासिल कर 3-0 से वनडे सीरीज जीती।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 8, 2019 12:00 PM IST

कीवी बल्लेबाजों रॉस टेलर (137) और हैनरी निकोल्स (124) की शतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 115 रनों से हरा दिया। सेक्सटन ओवल मैदान पर खेले गए मैच में मिली जीत से न्यूजीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज, न्यूजीलैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम

श्रीलंका ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। इसके बाद मेजबान टीम ने केवल चार विकेट के नुकसान पर टेलर और निकोल्स के शतकों से 364 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस पारी में न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन की 55 रनों की अर्धशतकीय पारी ने भी अहम भूमिका निभाई। जिसकी बदौलत श्रीलंका को 365 रनों का लक्ष्य मिला। श्रीलंका के लिए कप्तान लासिथ मलिंगा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं लक्षण संदकन को एक सफलता मिली।

न्यूजीलैंड की ओर से मिले 365 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी श्रीलंका ने पारी की शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वो इस शुरुआत को अंत तक बरकरार नहीं रख सकी। थिसारा परेरा ने इस पारी में सबसे अधिक 80 रन बनाए। इसके अलावा, निरोशन डिकवेला ने 46 और कुसल परेरा ने 43 रन बनाए। इसके बावजूद टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और उसकी पारी 249 रनों पर समाप्त हो गई।

ये भी पढ़ें: वनडे में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कॉलिन मुनरो

TRENDING NOW

श्रीलंका को लक्ष्य तक न पहुंचने देने में न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फग्र्यूसन की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं ईश सोढ़ी को तीन विकेट मिले। टिम साउथी और जेम्स नीशम को एक-एक सफलता हाथ लगी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टेलर को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।