×

'वनडे मैचों के सर डोनाल्ड ब्रैडमैन' बनेंगे विराट कोहली: इयान चैपल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि करियर के आखिर तक विराट कोहली वनडे के सर डोनाल्ड ब्रैडमैन बन जाएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 20, 2019 5:34 PM IST

लंबे समय के चल रही सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज की बहस के संबंध में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने अपनी राय दी है। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में चैपल ने भारतीय कप्तान को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया। उन्होंने कहा कि विराट कोहली महान खिलाड़ियों विव रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ देंगे और अपने करियर का अंत ‘वनडे मैचों के सर डोनाल्ड ब्रैडमैन’ के तौर पर करेंगे।

ये भी पढ़ें: चैपल ने कहा, आज भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व कप्तान ने लिखा, ‘‘कोहली अपनी वनडे बल्लेबाजी के तरीके से मुझे रिचर्ड्स की याद दिलाते हैं, वो शानदार शाट लगाते हैं और कई पारंपरिक स्ट्रोक्स पर निर्भर होते हैं। अगर वो इसी मौजूदा रन गति से खेलना जारी रखेगा तो वो तेंदुलकर के कुल शतकों को पार कर लेगा और इस लिटिल माटर से करीब 20 शतक आगे रहेगा।’’

ये भी पढ़ें: ‘एमएस धोनी जानते हैं कि किस परिस्थिति में किस तरह से खेलना है’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘अगर वो इन शानदार उपलब्धियों को हासिल करने के करीब भी पहुंच जाता है तो इसमें कोई शक नहीं कि वो वनडे बल्लेबाजों का सर डोनल्ड ब्रैडमैन बन जायेगा।’’

TRENDING NOW

वनडे में कोहली के आंकड़ें: विराट कोहली 2008 से अब तक खेले 219 वनडे मैचों की 211 पारियों में 59.68 की औसत से कुल 10,385 रन बनाए हैं। कोहली के नाम 39 शतक और 48 अर्धशतक हैं और वो सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड से 13 शतक दूर हैं।