×

चैपल ने कहा, आज भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन की तारीफ की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 20, 2019 5:02 PM IST

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी आज भी वनडे में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं।

ये भी पढ़ें: ‘एमएस धोनी जानते हैं कि किस परिस्थिति में किस तरह से खेलना है’

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में पूर्व दिग्गज ने कहा, “मैच को जीत तक ले जाने की धोनी जैसी क्षमता किसी में नहीं है। कई बार मैने ये सोचा कि ‘इस बार उसने देर कर दी है’ लेकिन हमेशा ही मैं उसे धमाकेदार शॉट्स खेलकर भारत को जिताते हुए ही देखकर हैरान हुआ हूं। उसका बाहर से शांत स्वभाव केवल दिखावा है क्योंकि इस तरह के हालातों में उसकी अपनाई रणनीति बताती हैं तो उसका दिमाग पूरी तरह से काम करा होता है।”

ये भी पढ़ें: ‘पिछले 15-16 महीनों में धोनी का साथ ना छोड़ने के लिए कोहली की प्रशंसा करता हूं’

चैपल ने आगे कहा, ‘‘बल्लों में सुधार की अनुमति देने और टी20 क्रिकट में खेलने के फायदे से, आंकड़ों के हिसाब से धोनी बेवन से बेहतर है। इसमें कोई बहस नहीं हो सकती कि धोनी सर्वश्रेष्ठ वनडे फिनिशर हैं।’’ पिछले कुछ समय में आलोचकों ने धोनी की धीमी पारियों की आलोचना की थी लेकिन इस खिलाड़ी ने एडीलेड में गगनचुंबी छक्का जड़कर उन सभी को चुप कर दिया।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “उसकी ट्रेडमार्क लॉफ्टेड ऑन-ड्राइव आराम से एडिलेड ओवल की बाउंड्री पार कर गई, इस शॉट से फिनिशिंग को लेकर सारी बहस बंद हो गई। ये याद दिलाने वाला था कि अगर किसी को भी लगता है कि उसकी ताकत खत्म हो गई है तो वो गलत सोच रहा है। उसने ये रन जिस तरह की गर्मी में बनाए, उससे इसकी खासियत और बढ़ गई।”

एडिलेड वनडे के दौरान गर्मी की वजह से धोनी डीहाईड्रेशन से जूझ रहे थे। कई बार वो रन लेने के बाद इतने ज्यादा थक जाते थे कि मैदान पर ही कुछ देर के लिए बैठ जाते थे। इसके बावजूद धोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को मैच जिताया।

TRENDING NOW

धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों में लगातार अर्धशतक लगाकर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। भारत ने टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी 2-1 से जीत कर ऑस्ट्रेलियाई दौरे का सफल अंत किया।