×

विराट कोहली अच्छे लीडर हैं लेकिन चालाक कप्तान नहीं: शेन वार्न

पूर्व ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज शेन वार्न ने भारत, इंग्लैंड को विश्व कप 2019 की फेवरेट टीम बताया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 11, 2019 9:54 AM IST

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न का मानना है कि विराट कोहली अच्छे लीडर हैं लेकिन दांव-पेश के मामले में कमजोर कप्तान हैं। वार्न ने एनडीटीवी को दिए बयान में कहा, “मुझे लगता है कि वो (विराट कोहली) मौजूदा समय में खिलाड़ियों का सबसे अच्छा लीडर है। लेकिन टीम के लीडर, कप्तानी और दांव-पेश में एक अंतर होता है।”

मौजूदा खिलाड़ियों में अपने पसंदीदा कप्तान के बारे में बात करते हुए वार्न ने कहा, “मैं विराट कोहली का बड़ा फैन हूं। वो क्रिकेट के खेल के लिए बहुत अच्छा है। वो टीम का अच्छे से नेतृत्व करता है। वास्तव में अंतर बता पाना काफी मुश्किल है। मेरा मानना है कि टिम पेन, केन विलियमसन तकनीक के मामले में काफी अच्छे हैं। इसलिए ये कहना मुश्किल है कि कौन सा कप्तान एकदम अलग खड़ा होता है लेकिन मैं कहूंगा कि कोहली फिलहाल सर्वश्रेष्ठ लीडर है।”

ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने वाले शेन वार्न बने टीम के ब्रांड एम्बेसडर

वार्न ने कहा कि भारत और मेजबान इंग्लैंड के विश्व कप 2019 जीतने की संभावना है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि भारत और इंग्लैंड दो फेवरेट टीमें हैं। इसलिए मुझे लगता है कि ये दो टीमें आगे बढ़ेंगी। मेरा मानना है कि अगर चयनकर्ता सही टीम चुन पाते हैं तो खुद को साबित करने के लक्ष्य के साथ टीम में लौटे स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर और मार्कस स्टोइनिस, डार्सी शॉर्ट, शॉन मार्श, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल के साथ ऑस्ट्रेलिया के पास भी ऐसी टीम होगी जो विश्व कप जीतने का माद्दा रखती है और कई लोगों को हैरान कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया कम से कम आखिरी चार तक जाएगी।”

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने तिरंगे को दिया सम्मान, फैंस का जीता दिल

TRENDING NOW

पूर्व दिग्गज ने विश्व कप 2019 में महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका पर भी बात की। उन्होंने कहा, “महेंद्र सिंह धोनी अब भी मेरी टीम में रहेंगे। मेरे लिए हालात के हिसाब से वो नंबर चार, पांच, छह किसी भी जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं। विश्व कप जीतने के लिए आपको स्क्वाड में अनुभव चाहिए। अगर टीम इंडिया को विश्व कप जीतना है तो विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के साथ भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।”