×

'ऐसी परिस्थितियां बनानी होंगी जिसमें भारत को हमसे खेलने पर मजबूर होना पड़े'

भारत और पाकिस्‍तान की टीमें केवल आईसीसी के इवेंट और एशिया कप में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 11, 2019 3:15 PM IST

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मैनेजिंग डायरेक्‍टर वसीम खान काे भारत और पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) के बीच जल्‍द कोई सीरीज होने के आसार नजर नहीं आते हैं। उनका कहना है कि हमें ऐसी परिस्थितियां पैदा करनी होगी जब भारत हमें क्रिकेट खेलने के लिए कहे।

पढ़ें: जल्द तीनों फॉर्मेट्स के टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे बाबर आजम: मिकी ऑर्थर

ईएसपीएन क्रिकइंंफो से बातचीत के दौरान वसीम खान ने कहा, “ये हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। मुझे नहीं लगता हमारे पास इस चुनौती का निकट भविष्‍य में कोई समाधान है। भारत में चुनाव नजदीक आ रहे हैं। मुझे लगता है कि फिलहाल सीरीज को लेकर कुछ भी सकारात्‍मक होने की उम्‍मीद नहीं है, लेकिन हम अपनी कोशिश कर रहे हैं। पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी दोनों देशों के बीच सीरीज कराने को लेकर काफी कोशिशें कर रहे हैं।”

पढ़ें: विराट कोहली अच्छे लीडर हैं लेकिन चालाक कप्तान नहीं: शेन वार्न

‘हम उन्‍हें बार-बार मैच खेलने के लिए कह रहे हैं। हमें ऐसी परिस्थिति बनानी चाहिए जब भारत हमें क्रिकेट खेलने के लिए कहे। ये दुख की बात है कि हम भारत के खिलाफ नहीं खेल पा रहे हैं। हमें आगे बढ़ना होगा। हमारा फोकस पाकिस्‍तान क्रिकेट को आगे बढ़ाने का है। हम खेलने के लिए भारत का इंतजार नहीं कर सकते हैं।’

एहसान मनी ने कहा, “भारत में आम चुनाव होने तक बीसीसीआई से क्रिकेट के बारे में चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है। अगर हम अपने प्रदर्शन से टॉप तीन देशों में शामिल हो पाए तो भारत को खुद-ब-खुद हमारे साथ खेलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”

TRENDING NOW

बता दें कि सीरीज नहीं खेलने को लेकर पाकिस्‍तान ने आईसीसी के समक्ष बीसीसीआई के खिलाफ मुकदमा किया था। पीसीबी का कहना था कि बीसीसीआई ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए करार किया था, जिससे वो पीछे हट गए हैं। बीसीसीआई से मुआवजे की मांग की गई। हालांकि पीसीबी ये मुकदमा हार गया था।