IND vs NZ: न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर ने सुनाई खरी-खोटी, बोले- टीम इंडिया में अब वो बात नहीं
पुणे की स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर भारतीय बल्लेबाजी की कलई खुल गई. मिशेल सैंटनर ने सात विकेट लेकर भारतीय बैटिंग को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया.
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल (Simon Doull) ने भारतीय बल्लेबाजी की खूब आलोचना की है. डूल का मानना है कि यह मानना कि भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा खेलते हैं, एक गलत सोच है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम मिशेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स के सामने धराशायी हो गई. आधिकारिक प्रसारणकर्ता के साथ बातचीत के दौरान डूल ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज भी अच्छी स्पिनिंग पिचों पर विदेशी बल्लेबाजों जितना ही संघर्ष करते हैं.
पुणे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 156 रन पर सिमट गई. बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज मिशेल सैंटनर ने सात विकेट लेकर टीम इंडिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया. सीरीज का पहले मैच में टीम इंडिया को करारी हार मिली थी. और इस मैच में भी उसकी हालत बहुत पतली है. इसके बाद 12 साल से अपनी घरेलू धरती पर सीरीज न गंवाने का रिकॉर्ड खतरे में पड़ गया है. इस बीच टीम 18 सीरीज से अपराजित रही है.
इसे भी पढ़ें- IND vs NZ: पुणे की पिच पर- शिकार खुद यहां शिकार हो गया?
भारत की पहली पारी के बाद डूल ने कहा कि यह सच नहीं है कि मौजूदा भारतीय खिलाड़ी स्पिनर्स के खिलाफ अपने पूर्ववर्ती खिलाड़ियों जैसे सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़ आदि जितने ही अच्छे हैं. उन्होंने कहा कि यहां तक कि आईपीएल के दौरान भी जब पिच टर्न होती है तो वे शिकायत करते हैं.

डूल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दुनियाभर में यह गलतफहमी है कि अब ये आज के भारतीय खिलाड़ी किसी अन्य के मुकाबले स्पिन को बेहतर ढंग से खेलते हैं. नहीं, वे नहीं खेलते. वे उतने ही अच्छे हैं जितने दुनिया के बाकी खिलाड़ी. वे दिन चले गए जब गांगुली, गंभीर, लक्ष्मण और द्रविड़ हुआ करते थे. सचिन स्पिन के खिलाफ बहुत, बहुत अच्छे हुआ करते थे. और उससे पहले का दौर भी ऐसा ही हुआ करता था. मुझे लगता है कि विपक्षी टीम के अच्छे स्पिनर्स अच्छी स्पिनिंग पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने में उतने ही माहिर हैं जितने भारतीय स्पिनर्स दुनिया के अच्छे बल्लेबाजों को आउट करने में हैं. और जैसे ही भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में स्पिनर्स के लिए मददगार पिचें देखते हैं, वे शिकायत करने लगते हैं.’
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डेवॉन कॉन्वे के 76 और रचिन रविंद्र के 65 रनों की पारी की मदद से उसने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 1 विकेट पर 16 रन था. लेकिन शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन मिशेल सैंटनर ने 53 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए और भारतय टीम को सिर्फ 156 रन पर समेट कर 103 रन की बढ़त हासिल कर ली.