×

आईपीएल के जरिए विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहते हैं बेहरेनडोर्फ

बोले- सीनियर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के साथ यदि ऑस्‍ट्रेलिया की विश्व कप टीम में जगह मिलती है तो मुझे कोई दिक्‍कत नहीं

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Apr 04, 2019, 02:01 PM (IST)
Edited: Apr 04, 2019, 02:32 PM (IST)

मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ को लगता है कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह सुरक्षित करने में मदद मिलेगी।

पढ़ें: फ्लेमिंग भी हुए हार्दिक पांड्या के मुरीद, कह दी ये बड़ी बात

न्यू साउथ वेल्स के 28 वर्षीय गेंदबाज ने बुधवार को आईपीएल में प्रभावशाली शुरुआत की और चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडु व सुरेश रैना को आउट किया। उन्होंने 22 रन देकर दो विकेट लिए।

बेहरनडोर्फ ने कहा, ‘यहां अच्छे प्रदर्शन से वास्तव में मुझे मदद मिल सकती है। मेरा सबसे मजबूत पक्ष नई गेंद को स्विंग कराना और कुछ विकेट लेना है, इसलिए ऐसा करने में सक्षम होना और चयनकर्ताओं के दिमाग में यह बात रखना कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं, मेरे लिए अच्छा है। उम्मीद है कि इससे मैं दावेदार बना रहूंगा।’

पढ़ें: ‘विश्व कप में कैरी निभाएं विकेटकीपर और कार्यवाहक कप्तान की भूमिका’

उन्हें उम्मीद है कि बाएं हाथ के सीनियर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के साथ उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में जगह मिलने में दिक्कत नहीं होगी। चयनसमिति दो सप्ताह में टीम का चयन कर सकती है।

बेहरेनडोर्फ ने कहा, ‘ऐसा हो सकता है। टीम में बाएं हाथ के दो तेज गेंदबाजों को रखने में कुछ भी गलत नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व में ऐसा बहुत अधिक बार नहीं किया कि मुझे इसका कोई कारण नजर नहीं आता जिससे हम ऐसा नहीं कर सकते। स्‍टार्क डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। वह बीच के ओवरों और शुरू में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। अगर हम दोनों एक साथ टीम में चुने जाते हैं तो हम अलग-अलग भूमिकाएं निभा सकते हैं।’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मैं शुरू में गेंदबाजी कर सकता हूं और स्‍टार्क बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। यह काफी रोमांचक होगा।’