×

ब्रेक दिलाएगा ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में जीत: बेहरेनडोर्फ

7 अक्टूबर से शुरू होगी टी20 सीरीज

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - October 5, 2017 7:37 PM IST

जेसन बेहरेनडोर्फ © AFP
जेसन बेहरेनडोर्फ © AFP

वनडे सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद लंबे ब्रेक को ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिये अच्छा बताते हुये युवा तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ ने कहा कि उनकी टीम नयी ऊर्जा के साथ टी20 सीरीज में उतरेगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था। नागपुर में खेले गए आखिरी वनडे के नौ दिनों के बाद दोनों टीमें 7 अक्तूबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम पर तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेंगी।

ऑस्ट्रेलियई टीम में डेब्यू की दहलीज पर खड़े बेहरेनडोर्फ ने इस बात से इनकार किया कि टीम का मनोबल गिरा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम का मनोबल बहुत अच्छा है। हमें लंबा ब्रेक मिला जिससे हम पूरी ऊर्जा के साथ अच्छा प्रदर्शन करने को उतरेंगे। हमारा पूरा फोकस सकारात्मक सोच के साथ अच्छे प्रदर्शन पर होगा।’’ उन्होंने इस बात से इनकार किया कि भारत के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड खराब होने से टीम पर कोई दबाव है। उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा कुछ नहीं है। खराब प्रदर्शन अतीत की बात है। ये नया मैच और नयी सीरीज है और हमारा पूरा ध्यान अगले तीन मैचों पर है। हम इन्हें जीत कर लौटना चाहेंगे।’’ तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन चोट के कारण टीम से बाहर हैं जिससे बेहरेनडोर्फ को डेब्यू का मौका मिल सकता है। [ये भी पढ़ें: 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में लसिथ मलिंगा से डर रहे थे विराट कोहली!]

TRENDING NOW

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मैं जेम्स के लिये बहुत दुखी हूं वो बहुत मेहनत कर रहे थे लेकिन कुछ चीजों पर किसी का वश नहीं होता। मैं मौका मिलने पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहूंगा।’’ आपको बता दें बेहरेनडोर्फ इस वक्त गजब की फॉर्म में हैं। , पर्थ में खेले गए शैफील्ड शील्ड के एक मुकाबले में उन्होंने विक्टोरिया के खिलाफ सिर्फ 37 रन देकर 9 विकेट झटक लिए थे। बेहरेनडोर्फ के पास गजब की स्विंग है और उनके पास तेजी भी है। जो शुरुआती ओवर्स में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं। (पीटीआई के इनपुट के साथ)