×

'विश्व कप में कैरी निभाएं विकेटकीपर और कार्यवाहक कप्तान की भूमिका'

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने की इस युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज की वकालत।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 4, 2019 12:44 PM IST

ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज रिकी पोंटिंग ने एलेक्स कैरी को विश्व कप में विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपने की वकालत करते हुए कहा है कि अगर एरोन फिंच चोटिल हो जाते हैं तो उन्हें कार्यवाहक कप्तान भी बनाया जा सकता है।

पढ़ें: ‘व्यस्त कार्यक्रम के कारण तेज गेंदबाज के लिए हर टेस्ट खेलना असंभव’

कैरी ने अपनी नेतृत्वक्षमता और अच्छे प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच पोंटिंग को काफी प्रभावित किया है।

विश्व कप में पांच बार ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘एलेक्स कैरी विकेटकीपर की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं।’

मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने हाल में टेस्ट कप्तान टिम पेन और अच्छी फॉर्म में चल रहे मैथ्यू वेड का जिक्र किया था। इसके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्‍ब भी विकेटकीपर के अन्य दावेदार हैं।

पढ़ें: ‘मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड परिजनों और दोस्‍तों को समर्पित’

लेकिन पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पिछले आठ मैचों में जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद कैरी अवसर पाने के हकदार हैं।

उन्होंने कहा, ‘वह शीर्ष क्रम में या फिर निचले क्रम में खतरनाक बल्लेबाज हैं क्योंकि वह मैदान में कहीं भी शॉट मारने की क्षमता रखते हैं। वह करारे शॉट लगाते हैं और अगर आप किसी को अपनी टीम में चाहते हो तो वह इसके लिए सबसे सही व्यक्ति हैं।’

TRENDING NOW

पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनमें अच्छी नेतृत्वक्षमता भी है। अगर विश्व कप के दौरान फिंच को कुछ समस्या होती है तो वह टीम की अगुवाई करने के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं हालांकि वह अभी कम अनुभवी हैं और उन्‍होंने कभी ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई नहीं की है।’